Edited By Pardeep,Updated: 04 Feb, 2023 12:43 AM

नागालैंड की सबसे पुरानी क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने शुक्रवार को इस पूर्वोत्तर राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। एनपीएफ के कार्यकारी अध्यक्ष अपोंग पोंगेनर ने 16...
कोहिमाः नागालैंड की सबसे पुरानी क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने शुक्रवार को इस पूर्वोत्तर राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। एनपीएफ के कार्यकारी अध्यक्ष अपोंग पोंगेनर ने 16 उम्मीदवारों के नाम पढ़कर सुनाए जिनमें फेक सीट के वास्ते विधायक दल के नेता कुझोलुजो निएनू का नाम भी शामिल हैं।
एनपीएफ अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. शूरहोजेली लिजीत्सू ने कहा, “एनपीएफ नगालैंड में एकमात्र व्यवहार्य क्षेत्रीय राजनीतिक दल है जिसकी जड़ें नागा लोगों के अद्वितीय इतिहास में समायी हुई है और इस तरह, हम नगा लोगों की पहचान का प्रतिनिधित्व करते हैं, हम नगा लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।” नागालैंड में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होंगे और मतगणना दो मार्च को होगी।