नेपाल-चीन रिश्तों में नया मोड़: SCO शिखर सम्मेलन के लिए ओली पहुंचे बीजिंग, जिनपिंग से मुलाकात तय ,

Edited By Updated: 30 Aug, 2025 09:03 PM

nepal pm departs for china to attend sco summit in tianjin

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली शनिवार को चीन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए, जहां वह SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे...

International Desk: नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली शनिवार को चीन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए, जहां वह SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। ओली राष्ट्रपति चिनफिंग के निमंत्रण पर 30 अगस्त से तीन सितंबर तक चीन की यात्रा पर हैं। इस दौरान, वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन के अलावा “जापानी आक्रमण तथा फासीवाद के खिलाफ युद्ध में चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ” की याद में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ओली रविवार को तियानजिन में राष्ट्रपति शी से मिलेंगे और एससीओ प्लस शिखर सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

 

शिखर सम्मेलन के दौरान उनका रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत विश्व के अन्य नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। नेपाल के राजनीतिक दलों ने ओली से लिपुलेख दर्रे के रास्ते व्यापार फिर से शुरू करने के लिए नयी दिल्ली और बीजिंग के बीच हाल में हुए समझौते का मुद्दा उठाने का आग्रह किया है। नेपाल लिपुलेख क्षेत्र पर अपना दावा जताता है, जिसे भारत ने स्पष्ट रूप से खारिज किया है और कहा है कि यह “न तो उचित है और न ही ऐतिहासिक तथ्यों एवं साक्ष्यों पर आधारित है।” इससे पहले दिन में काठमांडू महानगर के मेयर बालेंद्र शाह ने ओली को चीन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे बीजिंग के समक्ष इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया।

 

हालांकि, ओली ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा (संसद के निचले सदन) को संबोधित करते हुए यह नहीं बताया था कि क्या वह चीन के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे। लेकिन बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह निश्चित रूप से चीनी नेताओं से इस मुद्दे पर बात करेंगे। ओली के साथ उनकी पत्नी राधिका शाक्य भी चीन गई हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में विज्ञान एवं शिक्षा मंत्री रघुजी पंत, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बद्री पांडे और अन्य उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी शामिल हैं। चीन से लौटने के लगभग दो सप्ताह बाद ओली के भारत की यात्रा करने की भी संभावना है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!