धूप में ड्यूटी अब नहीं होगी मुश्किल, नोएडा ट्रैफिक पुलिस को मिला एयर-कंडीशंड हेलमेट

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Jun, 2025 01:46 PM

noida traffic police gets air decished helmet

नोएडा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। ट्रैफिक पॉइंट पर घंटों खड़े रहने वाले कॉन्स्टेबलों को तेज़ धूप और गरम हवा से चक्कर और थकान जैसी दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। इन्हीं मुश्किलों को देखते हुए पुलिस विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर...

नेशनल डेस्क: नोएडा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। ट्रैफिक पॉइंट पर घंटों खड़े रहने वाले कॉन्स्टेबलों को तेज़ धूप और गरम हवा से चक्कर और थकान जैसी दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। इन्हीं मुश्किलों को देखते हुए पुलिस विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एयर-कंडीशंड हेलमेट मुहैया कराने का फैसला लिया।

कैसे काम करता है यह हेलमेट

हेलमेट के भीतर छोटा सा बैटरी चालित फैन लगा है जो सिर के चारों ओर हवा घुमाता है। साथ में जैल-आधारित कूलिंग पैड लगाया गया है जो पसीना सोखता है और ठंडी नमी छोड़ता है। हेलमेट की बाहरी शेल में यूवी रेजिस्टेंट कोटिंग है जिससे सूरज की गर्मी अंदर कम पहुंचती है। एक बार चार्ज होने पर बैटरी लगभग छह घंटे तक लगातार चल सकती है।

ट्रैफिक कर्मियों को क्या मिलेगा फायदा

• शरीर का तापमान संतुलित रहेगा जिससे हीटस्ट्रोक का खतरा घटेगा।
• ठंडक मिलने से ध्यान भटके बिना सिग्नल कंट्रोल और चालान प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।
• हेलमेट का वजन पारंपरिक हेलमेट जितना ही है इसलिए गर्दन पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
• अंदर की कूलिंग पैड बदलने योग्य है जिसे साफ करना आसान है और इससे स्वच्छता बनी रहेगी।

पायलट प्रोजेक्ट का दायरा

फिलहाल 50 हेलमेट सेक्टर-18, डीएनडी और एनएच-24 चौराहों पर तैनात स्टाफ को दिए गए हैं। अगले दो हफ्तों तक इनसे जुटाया गया डेटा मुख्यालय को भेजा जाएगा। अगर परिणाम सकारात्मक रहे तो चरणबद्ध तरीके से पूरे नोएडा और आसपास के जिलों में इन्हें लागू किया जाएगा।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!