Speed Post: अब स्पीड पोस्ट हुआ सस्ता, सरकार दे रही इतने की छूट, बस करना होगा यह काम

Edited By Updated: 03 Nov, 2025 09:01 AM

now you will get 10 discount on speed  post

डाक विभाग (Department of Posts) ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। अब छात्र अपनी स्पीड पोस्ट (Speed Post) सेवाओं पर 10% की विशेष छूट प्राप्त कर सकेंगे। यह छूट विशेष रूप से छात्रों को उनकी शैक्षणिक (Academic) या सरकारी आवेदन प्रक्रियाओं को और भी...

नेशनल डेस्क। डाक विभाग (Department of Posts) ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। अब छात्र अपनी स्पीड पोस्ट (Speed Post) सेवाओं पर 10% की विशेष छूट प्राप्त कर सकेंगे। यह छूट विशेष रूप से छात्रों को उनकी शैक्षणिक (Academic) या सरकारी आवेदन प्रक्रियाओं को और भी सस्ते में पूरा करने में मदद करेगी। डाक विभाग ने सभी डाकघरों में शनिवार से इस प्रीमियम सेवा को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि छात्रों के लिए स्पीड पोस्ट पर 10% छूट प्रारंभ कर दी गई है।

 

10% छूट का लाभ कैसे उठाएं?

यह योजना छात्रों के लिए उनकी डाक सेवाओं की लागत को कम करने के उद्देश्य से लाई गई है।

विवरण (Details) आवश्यकताएं (Requirements)
छूट की मात्रा स्पीड पोस्ट के शुल्क पर 10% की छूट।
पात्रता 50 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक की स्पीड पोस्ट पर छूट मिलेगी।
दिखाना होगा छूट प्राप्त करने के लिए छात्र को अपना छात्र पहचान पत्र (Student ID Card) प्रस्तुत करना होगा।
लिफाफे पर: लिफाफे पर स्पष्ट रूप से ‘विद्यार्थी डाक’ लिखना होगा।
प्राप्तकर्ता: प्राप्तकर्ता का नाम किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान (स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय) या किसी सरकारी भर्ती एजेंसी (यूपीएससी, राज्य पीएससी आदि) का होना जरूरी है।

 

यह छूट ऐसे समय में आई है जब अक्टूबर में डाक विभाग ने आमजन के लिए स्पीड पोस्ट की दरों में बढ़ोतरी की थी।

 

₹396 सालाना पर 10 लाख की दुर्घटना पॉलिसी 

डाक विभाग ने अपनी सहायक कंपनी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के माध्यम से एक बेहद कम कीमत वाली दुर्घटना पॉलिसी (Accident Policy) भी जारी की है।

पॉलिसी का विवरण लाभ/क्लेम राशि
पॉलिसी की कीमत ₹396 सालाना
दुर्घटना क्लेम ₹10 लाख तक का क्लेम (दुर्घटना मृत्यु, स्थाई/आंशिक विकलांगता, अंग-भंग, या लकवा होने की स्थिति में)।
अस्पताल में भर्ती (IPD) इलाज के खर्च के लिए ₹60,000 तक की राशि।
ओपीडी/मरहम पट्टी इलाज की स्थिति में ₹30,000 की राशि।
अतिरिक्त दैनिक लाभ अस्पताल में भर्ती होने पर ₹60,000 के अतिरिक्त 10 दिनों तक ₹1,000 प्रतिदिन।
बच्चों की शिक्षा बीमाधारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि (₹10 लाख) के अतिरिक्त, बच्चों की पढ़ाई के लिए ₹1 लाख अलग से दिए जाएंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!