Operation Sindhu : ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, 310 यात्रियों को लेकर दिल्‍ली पहुंचा विमान

Edited By Pardeep,Updated: 21 Jun, 2025 09:41 PM

operation sindhu the plane reached delhi with 310 passengers

इज़रायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आज इस युद्ध का सातवां दिन है और इस खूनी जंग के अभी लंबा चलने की आशंका जताई जा रही है।

इंटरनेशनल डेस्कः इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आज इस युद्ध का सातवां दिन है और इस खूनी जंग के अभी लंबा चलने की आशंका जताई जा रही है। इजरायली हमलों की वजह से ईरान में मरने वालों का आंकड़ा 600 पार हो गया है। इस बीच ईरान से लोगों को निकलना जारी है। ऑपरेशन सिंधु के तहत 310 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान शनिवार को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पहुंचा है। 

1. विशेष उड़ान, 310 यात्रियों के साथ:
शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर एक विशेष विमान उतरा जिसमें ईरान में फंसे 310 भारतीय नागरिक थे, जिन्हें पहले तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात में अस्थायी रूप से ले जाया गया था।

2. ऑपरेशन सिंधु की प्रगति:
विदेश कार्यालय (MEA) ने बताया कि अब तक कुल 827 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी हुई है — जिसमें छात्र, कार्यरत लोग और अन्य शामिल हैं।

3. ईरानी सहयोग:
इरानी सरकार ने भारत को हजारों भारतीय छात्रों के साथ-साथ इस विशेष उड़ान के लिए अपनी हवाई सीमाओं की अनुमति दी है। 

4. युद्ध की पृष्ठभूमि:
13 जून 2025 को इसराइल द्वारा ईरान के परमाणु सुविधाओं (जैसे अरेक, नतांज) पर हवाई हमला किया गया, जिसके बाद दोनों देशों में मिसाइल-ड्रोन हमले की श्रृंखला तेज़ हुई । इरान ने 400 से अधिक हताहतों की जानकारी दी है, जबकि इजरायली हमलों ने भी भारी तादाद में नुकसान पहुंचाया है।

5. वैश्विक रणनीतिक हालात:

  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि उनके पास ऐसा कोई सबूत नहीं कि ईरान परमाणु हथियार विकसित कर रहा हो; रूस शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम में ईरान का समर्थन करने को तैयार है।

  • ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची मास्को दौरे के लिए तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका ने सीधे युद्ध में संलिप्तता दिखाई तो यह बहुत खतरनाक कदम होगा।

6. अन्य देशों की भागीदारी:
भारत ने घोषणा की है कि वह अब नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी ईरान से निकालने में मदद करेगा — इस मानवीय प्रतिक्रिया को एक क्षेत्रीय सहयोग की दिशा में कदम माना जा रहा है।

7. ऑपरेशन की संरचना:
Operation Sindhu को 18 जून 2025 को शुरू किया गया था। इसमें तुर्कमेनिस्तान, अर्मेनिया जैसे पड़ोसी देशों से होकर और चार्टर्ड विमान उड़ान भर रहे हैं। शुरुआती उड़ानों में 110 छात्र, और उसके पश्चात करीब 310 यात्रियों सहित अब कुल 827 नागरिक लौटे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!