Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Jun, 2025 06:52 PM

केरल में मानसून की अति सक्रियता की वजह से बुधवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) को चार जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी करना पड़ा।
नेशनल डेस्क: केरल में मानसून की अति सक्रियता की वजह से बुधवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) को चार जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी करना पड़ा।
आईएमडी ने बुधवार के लिए राज्य के एर्णाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और कासरगोड जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। इसके अलावा उसने राज्य के आठ अन्य जिलों में बुधवार के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया। आईएमडी ने इसी के साथ बृहस्पतिवार को दो जिलों के लिए, शुक्रवार को चार जिलों के लिए, शनिवार को नौ जिलों के लिए और रविवार को 14 जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

‘ऑरेंज अलर्ट' का अभिप्राय है कि 24 घंटे के भीतर 11 सेमी से 20 सेमी तक मूसलाधार बारिश हो सकती है जबकि ‘येलो अलर्ट' का मतलब है छह सेमी से 11 सेमी के बीच भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने तटीय क्षेत्र में तेज हवाओं और खराब मौसम की स्थिति की आशंका के मद्देनजर मछुआरों को बुधवार से रविवार तक केरल-कर्नाटक-लक्षद्वीप तटों पर मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की भी सलाह दी है।
केरल में मानसून ने 24 मई को दस्तक दी थी और भारी बारिश तथा तेज हवाओं के कारण पूरे राज्य में सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा, सड़कें तथा निचले इलाके जलमग्न हो गए, पेड़ तथा बिजली के खंभे उखड़ गए। मानसून के दस्तक देने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में 31 मई तक मूसलाधार बारिश हुई और उसके बाद इसमें कमी आई थी।