Operation Sindoor: 'PM मोदी ने पाकिस्तान को बताई 1 चुटकी सिंदूर की कीमत...' महाकाल मंदिर भी गूंजा ‘भारत माता की जय’

Edited By Updated: 07 May, 2025 01:15 PM

pahalgam terrorist attack baisaran narendra modi operation sindoor

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में हुए नृशंस आतंकी हमले ने न सिर्फ देश को झकझोरा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह कसम खाने पर मजबूर कर दिया कि हमलावरों को दुनिया के किसी भी कोने में हो, खोजकर सजा दी जाएगी। और अब, ‘ऑपरेशन...

नई दिल्ली: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में हुए नृशंस आतंकी हमले ने न सिर्फ देश को झकझोरा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह कसम खाने पर मजबूर कर दिया कि हमलावरों को दुनिया के किसी भी कोने में हो, खोजकर सजा दी जाएगी। और अब, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए भारत ने उस वादे की पहली किश्त चुका दी है।

महाकाल मंदिर में ‘भारत माता की जय’ के नारे
उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान जैसे ही भारत की सैन्य कार्रवाई की खबर पहुंची, श्रद्धालुओं ने मिठाइयां बांटीं और भारत माता की जय के नारे लगाए। महिलाओं ने कहा: "पीएम मोदी ने आज पाकिस्तान को एक चुटकी सिंदूर की कीमत समझा दी है।"

अब उनका डर दिखना चाहिए - शहीद की पत्नी का भावुक बयान
एमपी के इंदौर निवासी शहीद सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर नथानियल ने भारत की कार्रवाई को सही वक्त पर लिया गया फैसला बताया। उन्होंने कहा: अब उन चार आतंकियों को भी मारना चाहिए जो मेरी आंखों के सामने हैं... और जो उन्हें सिखा रहे हैं, उन्हें भी। अब डर उनके चेहरों पर नजर आना चाहिए।

 भोपाल की 56 दुकान बनी देशभक्ति का अड्डा
भारत की जवाबी कार्रवाई की खबर फैलते ही भोपाल की मशहूर 56 दुकान में उत्सव का माहौल बन गया। गुंजन शर्मा, जो इस इलाके के संगठन प्रमुख हैं, ने घोषणा की: "आज जो खाना है, सब मुफ्त है। भारत की जीत है, और ये जश्न देश के नाम है।"

"अब जड़ से उखाड़ना है आतंकवाद" – संस्कृति बचाओ मंच
भोपाल में ‘संस्कृति बचाओ मंच’ के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने प्रधानमंत्री और सेना की प्रशंसा करते हुए कहा: "यह साहसी कदम स्वागत योग्य है लेकिन हम तब तक संतुष्ट नहीं होंगे जब तक आतंक का वह खूंटा न उखड़ जाए जिस पर आतंकवादी उल्लू बैठते हैं।"

देश भर में जश्न, लेकिन निगाहें अब अगले कदम पर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की नीति में आए बदलाव को स्पष्ट कर दिया है – अब हमले का जवाब वक्त और सटीकता से मिलेगा। जहां एक ओर जनता खुशी से झूम रही है, वहीं यह भी साफ है कि देश अब केवल बदले से नहीं, स्थायी समाधान की ओर देख रहा है।

15 दिन बाद पाकिस्तान में धुआँ-धुआँ

भारतीय सेना ने 7 मई की रात करीब 1:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। RAW की खुफिया जानकारी के आधार पर 9 ठिकानों की पहचान की गई थी — जिनमें से 4 पाकिस्तान में और 5 पीओके में थे।

  • बहावलपुर और मुरीदके के आतंकी शिविरों पर सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा।

  • लगभग 25-30 आतंकवादी इन दो ठिकानों पर ही मारे गए।

  • सरकार ने स्पष्ट किया कि हमले से कोई आम नागरिक या पाकिस्तानी सेना की संपत्ति प्रभावित नहीं हुई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!