Edited By Radhika,Updated: 03 Jun, 2025 12:13 PM

IPL 2025 का फाइनल 3 जून यानि की आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले में RCB और PBKS आमने-सामने होंगी। खास बात यह है कि इन दोनों में से कोई भी टीम आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।
नेशनल डेस्क: IPL 2025 का फाइनल 3 जून यानि की आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले में RCB और PBKS आमने-सामने होंगी। खास बात यह है कि इन दोनों में से कोई भी टीम आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।
<
>
फाइनल को लेकर योगराज सिंह की भविष्यवाणी-
पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- “अगर पंजाब के गेंदबाज विराट कोहली को जल्दी आउट नहीं कर पाते हैं तो वे बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं। अगर कोहली टिक गए, तो RCB आसानी से 200 से 300 रन का टारगेट चेज कर सकती है।” योगराज सिंह ने यह भी कहा कि अगर कोहली 10 ओवर के अंदर आउट हो जाते हैं, तो पंजाब किंग्स के जीतने की संभावना ज्यादा है।

किस कप्तान का पलड़ा भारी-
योगराज सिंह के अनुसार, यह मुकाबला विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच की लड़ाई होगी। उन्होंने कहा- “RCB के पास जहां विराट कोहली जैसा अनुभवी खिलाड़ी है, वहीं PBKS के पास श्रेयस अय्यर जैसे शानदार कप्तान हैं। दोनों कप्तान अपनी-अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं।”
आज मिलेगा नया चैंपियन
आईपीएल इतिहास में पहली बार यह तय है कि RCB या PBKS में से कोई एक टीम पहली बार चैंपियन बनेगी। फैंस के बीच मुकाबले को लेकर जबर्दस्त उत्साह है और सभी की निगाहें कोहली और अय्यर के प्रदर्शन पर टिकी होंगी।