गर्लफ्रेंड पर रखता था गंदी नज़र, पहले मर्डर फिर लाश फ्लैट के आंगन में दफना करवा दिया सीमेंट से पक्का फिर भी...

Edited By Updated: 20 Sep, 2023 11:32 AM

police rk puram  boyfriend murder government flat dead body in flat

क्राइम नगरी बनती जा रही दिल्ली में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। दिल्ली के आर के पुरम इलाके में सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस ऑफिसर कॉम्प्लेक्स के सीनियर सर्वेयर की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं इलाके में उस समय सनसनी मच गई जब सर्वेयर का शव...

नेशनल डेस्क: क्राइम नगरी बनती जा रही दिल्ली में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। दिल्ली के आर के पुरम इलाके में सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस ऑफिसर कॉम्प्लेक्स के सीनियर सर्वेयर की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं इलाके में उस समय सनसनी मच गई जब सर्वेयर का शव सरकारी फ्लैट के आंगन में दफना हउआ मिला। 

जानकारी के मुताबिक, कातिल ने हत्या कर पहले फ्लैट में दफनाया फिर फर्श सीमेंट से पक्का करवा दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी क्लर्क अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के मुताबिक मृतक 42 साल का महेश कुमार उसकी प्रेमिका पर बुरी नजर रखता था। इसके अलावा उसके 9 लाख रुपए भी नही चुकाए जिसके चलते  उसने इस वारदात को अंजाम दिया।  

आरोपी के मुताबिक, 28 अगस्त को ऑफिस से छुट्टी लेने के बाद वह लाजपत नगर और साउथ एक्स की मार्केट गया जहां से उसने 6 फीट की पॉलीथीन, फावड़ा खरीदा उसके बाद दोपहर महेश को घर बुलाया. महेश दोपहर करीब 12 बजे आरके पुरम सेक्टर 2 स्थित उसके घर पहुंच। जिसके बाद दोनों में बहस हुई और महेश के सिर पर पाइप रिंच मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी बाइक से सोनीपत अपने घर चला गया।

पुलिस को शक न हो इसलिए फोन वहीं छोड़ दिया और 29 अगस्त को आकर शव के घर के पीछे डेढ़ फीट गहरा गड्ढा कोदा उसी में महेश की लास दफना  ऊपर से सीमेंट से फर्श पक्का कर दिया हालांकि आरोपी पुलिस से बच नहीं पाया और पुलिस ने 2 सितंबर को शव बरामद किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!