Pune Train Fire: बीड़ी फेंकने से ट्रेन में लगी आग, टॉयलेट से आने लगी चीखें, फिर...यात्रियों में मची भगदड़

Edited By Mansa Devi,Updated: 16 Jun, 2025 01:55 PM

pune train fire fire in train due to throwing of beedi screams

महाराष्ट्र के पुणे से दौंड जा रही DEMU ट्रेन में सोमवार को अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यह घटना ट्रेन के टॉयलेट में हुई, जहां एक व्यक्ति अंदर फंस गया। यात्रियों की तत्परता से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया और बड़ा हादसा टल गया।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे से दौंड जा रही DEMU ट्रेन में सोमवार को अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यह घटना ट्रेन के टॉयलेट में हुई, जहां एक व्यक्ति अंदर फंस गया। यात्रियों की तत्परता से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया और बड़ा हादसा टल गया।

आग की वजह बनी बीड़ी
जांच में पता चला है कि मध्य प्रदेश से सफर कर रहा एक यात्री बीड़ी पीने के बाद उसका अवशेष टॉयलेट के डस्टबिन में फेंक गया, जिससे उसमें आग लग गई। कागज़ और कचरे के साथ डस्टबिन में लगी आग से धुआं फैल गया और यात्रियों को खतरा महसूस हुआ।

यात्रियों ने दिखाई हिम्मत, बचाई जान
ट्रेन में फंसे यात्री की चीख सुनकर यात्रियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने टॉयलेट का लॉक तोड़ा और उस व्यक्ति को बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई। ट्रेन में ज्यादा भीड़ न होने की वजह से स्थिति जल्दी काबू में आ गई।

फायर ब्रिगेड और रेलवे अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत आग को बुझा दिया। रेलवे पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी यात्री को हिरासत में लिया गया है।

रेलवे की सख्त चेतावनी
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में धूम्रपान न करें और ज्वलनशील वस्तुओं को सावधानी से निपटाएं ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। रेलवे सुरक्षा उपायों को कड़ा करने पर भी जोर दे रहा है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!