Bike Transport Train: ट्रेन से भेजनी है बाइक या स्कूटर? जानें कितना लगेगा किराया? क्या हैं रेलवे के नियम

Edited By Updated: 24 Dec, 2025 02:06 PM

how much does it cost to ship a bike by train learn about the charges and rules

जब भी हम एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट होते हैं तो सबसे बड़ी चिंता अपनी बाइक या स्कूटर को सुरक्षित ले जाने की होती है। क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे आपको अपना दोपहिया वाहन ट्रेन के जरिए भेजने की बेहतरीन सुविधा देता है? रेलवे में बाइक भेजने के दो...

नेशनल डेस्क। जब भी हम एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट होते हैं तो सबसे बड़ी चिंता अपनी बाइक या स्कूटर को सुरक्षित ले जाने की होती है। क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे आपको अपना दोपहिया वाहन ट्रेन के जरिए भेजने की बेहतरीन सुविधा देता है? रेलवे में बाइक भेजने के दो तरीके हैं और दोनों के नियम अलग-अलग हैं। आइए आसान शब्दों में समझते हैं पूरी प्रक्रिया।

दो विकल्प: लगेज या पार्सल?

रेलवे में गाड़ी भेजने के लिए आपको पहले यह तय करना होगा कि आप खुद भी उसी ट्रेन में सफर कर रहे हैं या नहीं:

  1. लगेज (Luggage) के रूप में: अगर आप उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आप अपनी बाइक को लगेज के तौर पर बुक कर सकते हैं।

  2. पार्सल (Parcel) के रूप में:

    • अगर आप यात्रा नहीं कर रहे हैं और सिर्फ गाड़ी भेजना चाहते हैं तो इसे पार्सल कहा जाता है।

    • गाड़ी को किसी भी मालगाड़ी या पार्सल वैन से भेजा जाएगा। इसमें दूरी के हिसाब से 1 से 7 दिन का समय लग सकता है।

 

यह भी पढ़ें: शातिर Boyfriend 30 घंटे तक Girlfriend की लाश को गिफ्ट की तरह करता रहा पैक, फिर उसे पड़ोसी के घर...

 

जरूरी कागजात (Checklist)

बुकिंग काउंटर पर जाने से पहले ये दस्तावेज अपने पास जरूर रखें:

  • RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट): गाड़ी के मालिकाना हक का सबूत।

  • पहचान पत्र: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी।

  • इंश्योरेंस: गाड़ी के बीमा के कागजात।

  • ट्रेन टिकट: (केवल लगेज बुकिंग के लिए) कन्फर्म टिकट होना जरूरी है।

कितना आएगा खर्च?

बाइक भेजने का खर्च कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे दूरी और वजन।

  • बुकिंग चार्ज: आमतौर पर यह ₹500 से ₹3000 के बीच होता है।

  • पैकिंग चार्ज: गाड़ी को सुरक्षित रखने के लिए उसे घास और बोरियों से पैक किया जाता है जिसका खर्च ₹100 से ₹500 तक आता है।

  • इंश्योरेंस: रेलवे आपकी गाड़ी की घोषित कीमत का लगभग 1% बीमा शुल्क के रूप में लेता है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्लीवालों सावधान! ब्रांडेड पैकेट में मिल रहा मौत का सामान, आपकी किचन तक पहुंचा 'Slow Poison', ओरियो से लेकर स्टारबक्स...

 

बुकिंग से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

  1. पेट्रोल खाली करें: सुरक्षा कारणों से बाइक की टंकी पूरी तरह खाली होनी चाहिए। यदि चेकिंग के दौरान पेट्रोल मिला, तो भारी जुर्माना (₹1000 तक) लग सकता है।

  2. समय पर पहुंचें: लगेज बुकिंग के लिए ट्रेन छूटने से कम से कम 3 घंटे पहले पार्सल ऑफिस पहुंचें।

  3. पैकेजिंग: हेडलाइट और इंडिकेटर को कार्डबोर्ड से अच्छे से ढकें ताकि टूटने का डर न रहे।

  4. नेम प्लेट: एक कागज पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, कहां से और कहां तक लिखकर गाड़ी पर चिपका दें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!