पाकिस्तान की HQ-9B मिसाइल प्रणाली पर उठे सवाल: ऑपरेशन 'सिंदूर' में नाकामी से चीन-पाक डिफेंस साझेदारी पर संकट

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 11:42 PM

questions raised on pakistan s hq 9b missile

पाकिस्तान ने चीन से खरीदी गई एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली HQ-9B को भारत के S-400 ट्रायंफ के बराबर बताया था।

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान ने चीन से खरीदी गई एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली HQ-9B को भारत के S-400 ट्रायंफ के बराबर बताया था। लेकिन 7 से 10 मई 2025 के बीच भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन 'सुदर्शन चक्र' में इस सिस्टम की पूरी तरह नाकामी ने पाकिस्तान की वायु सुरक्षा रणनीति और चीन की सैन्य तकनीक पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पाकिस्तान ने HQ-9B क्यों खरीदी?

चीन के इन दावों की वजह से पाकिस्तान ने रूस के S-300PMU-2 और S-350 Vityaz से बातचीत छोड़ दी।

ऑपरेशन 'सुदर्शन चक्र': IAF की सर्जिकल स्ट्राइक

  • भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (26 नागरिकों की मौत) के बाद जवाबी कार्रवाई की।

  • भारतीय वायुसेना (IAF) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और 11 PAF एयरबेस (जैसे नूर खान, भोलारी, शाहबाज) को निशाना बनाया।

  • हमले में शामिल हथियार:

    • ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल

    • SCALP एयर लॉन्च क्रूज़ मिसाइल

    • Harop (आत्मघाती ड्रोन)

HQ-9B की विफलता: एक भी भारतीय मिसाइल को नहीं रोका

  • HQ-9B लाहौर और सियालकोट जैसे संवेदनशील स्थानों पर तैनात था, फिर भी एक भी भारतीय मिसाइल या ड्रोन को इंटरसेप्ट नहीं कर सका।

  • भारतीय इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (EW) सिस्टम जैसे EL/M-2083 जैमर ने इसका C-बैंड HT-233 रडार पूरी तरह ब्लाइंड कर दिया।

  • रिपोर्ट्स के अनुसार, HQ-9B के लॉन्चर और कमांड पोस्ट लाहौर में नष्ट कर दिए गए।

  • चीन के नागरिकों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को "बिना ट्रेनिंग वाला उपयोगकर्ता" कहा।

भारत का S-400 ट्रायंफ: ऑपरेशन में जबरदस्त प्रदर्शन

तुलना बिंदु HQ-9B (पाक) S-400 ट्रायंफ (भारत)
अधिकतम मारक क्षमता 300 किमी तक 400 किमी तक
टारगेट एंगेजमेंट 8-10 लक्ष्यों पर हमला 36 लक्ष्यों को एकसाथ निशाना
रडार सिस्टम पारंपरिक phased-array मल्टी-एईएसए (AESA) रडार
इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा कमजोर अत्याधुनिक जैमिंग रेसिस्टेंस
प्रणाली की गहराई सीमित बैटरियां (12-18) 40+ लॉन्चर, मल्टी-लेयर डिफेंस

ऑपरेशन के दौरान भारत के S-400 ने 314 किमी दूर से पाकिस्तान का AEW&C Saab Erieye-2000 विमान मार गिराया, जो किसी भी SAM सिस्टम के लिए अब तक का रिकॉर्ड है।


तकनीकी कमजोरियां जो HQ-9B को बना रही हैं बेअसर:

  1. Semi-active Radar Homing: लक्ष्य पर लगातार रोशनी डालनी पड़ती है, जिससे यह IAF के रुद्रम-1 जैसे एंटी-रेडिएशन मिसाइलों का आसान शिकार बन गया।

  2. कम लॉन्चर और कवरेज: पाकिस्तान के HQ-9B सिस्टम की बैटरी सिर्फ 12–18 है, जबकि भारत के पास 40+ S-400 लॉन्चर हैं।

  3. ट्रेनिंग की कमी: कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि HQ-9B की असफलता का बड़ा कारण पाकिस्तान का सिस्टम का गलत इस्तेमाल और अपर्याप्त प्रशिक्षण है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर:

  • पाकिस्तान अब तुर्की के SIPER Block 1 और 2 और चीन के HQ-19 ABM सिस्टम में रुचि दिखा रहा है।

  • HQ-9B की असफलता ने न सिर्फ पाकिस्तान की रणनीति को सवालों में डाला है, बल्कि चीन की वैश्विक हथियार बाजार में साख को भी नुकसान पहुंचाया है।

  • सोशल मीडिया पर कमेंट्स जैसे:

    • "HQ-9B अच्छा है, लेकिन पाकिस्तान ने इसे बेकार बना दिया।"

    • "चीनी हथियार भारत के सामने फेल हो गए।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!