राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तीखा हमला, ‘ट्रंप का फोन आया और PM ने सरेंडर कर दिया’

Edited By Updated: 03 Jun, 2025 07:07 PM

rahul gandhi s scathing attack  trump s call came and pm surrendered

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी के विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ संगठन को मजबूत करने की बैठक की। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार, खासकर मोदी...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी के विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ संगठन को मजबूत करने की बैठक की। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार, खासकर मोदी सरकार, पर जमकर हमला बोला। राहुल ने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुरंत हार मान गए।

सेना के ऑपरेशन सिंदूर और मोदी सरकार पर तीखा प्रहार

राहुल गांधी ने हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुरंत हार मान गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस का स्वभाव हमेशा झुकने वाला रहता है। इतिहास भी इस बात का गवाह है कि भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को परास्त किया था। राहुल ने कांग्रेस के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी झुकी नहीं और न ही कभी झुकेगी। गांधी जी, जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेता हमेशा देश की स्वतंत्रता और सम्मान के लिए डटे रहे।

देश का धन चुनिंदा लोगों के हाथ में

राहुल गांधी ने देश के आर्थिक हालात पर चिंता जताई और कहा कि भारत का ज्यादातर धन कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बस दो-तीन बड़े बिजनेसमैन नजर आते हैं, ऐसा लगता है कि इनके अलावा कोई और बिजनेसमैन ही नहीं है। राहुल ने यह भी कहा कि देश के 90 फीसदी लोग इस फैसले से बाहर रह गए हैं और उनकी भागीदारी को नजरअंदाज किया जा रहा है।

चीन का माल बेचकर रोजगार चीन को देना गलत

राहुल ने एक बड़ा मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुछ लोग चीन का सामान भारत में बेचते हैं, इससे जो कमाई होती है वह उन्हें मिलती है लेकिन रोजगार चीन के युवाओं को जाता है जबकि भारत के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। यह स्थिति देश के युवाओं के लिए चिंताजनक है और इसे छिपाया नहीं जा सकता। उन्होंने जातिगत जनगणना की भी मांग की ताकि यह पता चल सके कि किस वर्ग को लाभ मिल रहा है और किसके साथ अन्याय हो रहा है।

देश में दो हिंदुस्तान बन रहे हैं

राहुल गांधी ने देश में एक बड़ी विभाजन की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 90 फीसदी आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक हैं, लेकिन उनकी भागीदारी राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर नहीं हो रही। देश के अधिकांश धन-संपत्ति कुछ चुने हुए पूंजीपतियों के हाथों में है। ऐसे में भारत दो हिंदुस्तान में बंटता जा रहा है- पहला 90 फीसदी लोगों का और दूसरा कुछ खास अमीरों का। राहुल ने स्पष्ट किया कि भारत सुपर पावर तभी बन सकता है जब देश की पूरी आबादी और उसकी शक्ति का उपयोग हो।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!