दिल में भरा बस दर्द और आँखों में आंसू, रोते- रोते राजा रघुवंशी की मां बोली- ‘मेरा बेटा मुझे बुला रहा है, मगर…’

Edited By Updated: 21 Jun, 2025 06:21 PM

raja raghuvanshi s mother s pain spilled out said  my son is calling me

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में हर दिन नए- नए खुलासे हो रहे हैं। राजा की निर्मम हत्या के बाद से उसकी मां उमा रघुवंशी गहरे सदमे में हैं और हर पल अपने मृत बेटे को याद कर रही हैं। उनकी आँखों में...

नेशनल डेस्क: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में हर दिन नए- नए खुलासे हो रहे हैं। राजा की निर्मम हत्या के बाद से उसकी मां उमा रघुवंशी गहरे सदमे में हैं और हर पल अपने मृत बेटे को याद कर रही हैं। उनकी आँखों में आंसू हैं और उनके मन में बस एक ही सवाल है, "सोनम ने क्यों मेरे राजा को मारा?"

मेरा राजा मुझे पुकार रहा है-

मृतक राजा रघुवंशी की मां, उमा रघुवंशी ने अपने बेटे को याद करते हुए भावुक होकर बताया कि उन्हें हर पल ऐसा महसूस होता है कि उनका बेटा राजा उनसे बातें कर रहा है।"वह मुझे पुकार रहा है, आवाज दे रहा है... मगर वह दिखाई नहीं दे रहा," उन्होंने गहरे दर्द में कहा- "मेरा दिल तो कहता है कि वह कहीं नहीं गया है। वह सबकुछ देख रहा है. वो लौटकर जरूर आएगा।" एक माँ का यह दर्द किसी भी पत्थर दिल को पिघला सकता है।

PunjabKesari

सोनम ने ही राजा को मौत के घाट उतारा-

राजा की मां उमा ने सीधे तौर पर सोनम रघुवंशी पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने विश्वास के साथ कहा, "सोनम बोलेगी, जरूर बोलेगी। मेरी आत्मा कहती है कि वह सच बताएगी कि मेरे बेटे को क्यों मारा गया।" बेटे को खोने के असहनीय दर्द में डूबी उमा रघुवंशी ने भगवान से प्रार्थना नहीं, बल्कि बद्दुआ मांगते हुए कहा, "जैसे मेरा बेटा गया है, वैसे ही उनके बच्चे भी जाएंगे। तब उन्हें समझ आएगा बेटे को खोने का दर्द क्या होता है।" यह बयान सोनम के खिलाफ उनके गुस्से और न्याय की तीव्र इच्छा को दर्शाता है।

मेरे बेटे को इंसाफ जरूर मिलेगा- 

राजा की मां ने सोनम और उसके परिवार के संस्कारों पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, "इनके मां-बाप ने कैसे संस्कार दिए कि उन्होंने मेरे बेटे की जान ले ली?" उमा रघुवंशी का कहना है कि चाहे इंसाफ ऊपर जाकर मिले या इसी धरती पर, "मगर मेरे बेटे को इंसाफ जरूर मिलेगा।"

इसके साथ ही उन्होंने एक महत्वपूर्ण दावा भी किया है। उमा का कहना है कि 22 मई को सोनम की भाभी से उनकी बात हुई थी और सोनम की भाभी को इस पूरे मामले का सच पता है. उमा ने उम्मीद जताई कि अगर सोनम की भाभी चाहें तो इस हत्याकांड का पूरा सच सामने आ सकता है.

दुःख में डूबी मां ने यह भी कहा, "मेरा राजा कमजोर नहीं था। उसने जो दर्द सहा, वह अब दूसरों तक पहुंचेगा। मैं जानती हूं वो मेरी आत्मा के पास है, वो मुझे देख रहा है और एक दिन इंसाफ जरूर होगा।"यह बताता है कि राजा की मां न्याय मिलने तक हार मानने को तैयार नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!