राजस्थान और तेलंगाना का दौरा करेगी चुनाव आयोग की टीम...उपराष्ट्रपति धनखड़ रहेंगे बिहार दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 29 Sep, 2023 05:28 AM

read the country s big news in morning news brief

निर्वाचन आयोग का एक उच्च स्तरीय दल राजस्थान में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार से राज्य का तीन दिवसीय दौरा करेगा।

नेशनल डेस्कः निर्वाचन आयोग का एक उच्च स्तरीय दल राजस्थान में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार से राज्य का तीन दिवसीय दौरा करेगा। इसी प्रकार तीन अक्टूबर से एक दल तेलंगाना का भी दौरा करेगा और वहां की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगा। 
PunjabKesari
उधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को बिहार के दौरे पर जाएंगे जहां वह नालंदा विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। उनके कार्यालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान धनखड़ का गया जाने का भी कार्यक्रम है। उपराष्ट्रपति बनने के बाद धनखड़ का बिहार का यह पहला दौरा है।

कांग्रेस की महिला नेत्री आज देशभर में करेंगीं प्रेस कॉन्फ्रेंस 
कांग्रेस महिला आरक्षण विधेयक को लेकर सरकार पर हमलावर बनी है और बिल में दो शर्तों को हटाकर इसे जल्दी कानूनी जामा पहनाने की मांग को लेकर देश के 16 शहरों में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। महिला आरक्षण विधेयक के संसद की विशेष सत्र में पारित होने के बाद कांग्रेस की महिला नेत्रियों द्वारा विभिन्न शहरों में आयोजित यह दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। 

कावेरी मुद्दे को लेकर कर्नाटक बंद 
कन्नड़ समर्थक और किसान संगठनों के कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु को दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को आहूत ‘कर्नाटक बंद' के मद्देनजर राज्य में, खासतौर से दक्षिणी हिस्से में सामान्य जनजीवन बाधित रहने की आशंका है। कर्नाटक रक्षण वेदिके, कन्नड़ चलवली (वटल पक्ष) समेत कन्नड़ संगठनों और विभिन्न किसान संगठनों के शीर्ष संगठन ‘कन्नड़ ओक्कुटा' ने पूरे राज्य में सुबह से शाम तक बंद का आह्वान किया है।

पूरे महाराष्ट्र में भक्तों ने ‘‘गणपति बप्पा'' को दी विदाई 
महाराष्ट्र में दस दिवसीय गणेशोत्सव गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के शुभ दिन पर संपन्न हुआ। जिसमें भारी बारिश और कड़ी सुरक्षा के बीच भक्तों ने हाथी के सिर वाले भगवान ‘‘गणपति बप्पा'' को विदाई देने के लिए विशाल विसर्जन जुलूस निकाला। मुंबई में पारंपरिक कोली नृत्य के बाद प्रसिद्ध लालबाग चा राजा का विसर्जन जुलूस शुरू हुआ।

आजसू पार्टी का तीन दिवसीय सम्मेलन रांची में आज से 
झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति व पार्टी का एजेंडा तय करने के लिए शुक्रवार से रांची में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रही है। रांची के मोराबादी मैदान में होने वाले इस सम्मेलन में राज्य के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्ग लोगों की समस्याओं, विचारों और सुझावों पर मंथन किया जाएगा।

राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने महिला विधेयक पर किए हस्ताक्षर 
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद से पारित महिला आरक्षण विधेयक को अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष पेश किये जाने से पहले उस पर बृहस्पतिवार को दस्तखत किये। इस संविधान संशोधन विधेयक को इस माह संसद के विशेष सत्र में करीब करीब आम सहमति से लोकसभा तथा पूर्ण आम सहमति से राज्यसभा से पारित किया गया।

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने CM के पैतृक आवास पर किया हमला 
मणिपुर की इंफाल घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और कर्फ्यू के बावजूद भीड़ ने बृहस्पतिवार रात मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के खाली पड़े पैतृक आवास पर हमला करने की कोशिश की। सुरक्षा बलों ने हालांकि, हवा में गोलीबारी करके इस प्रयास को विफल कर दिया। सिंह राज्य की राजधानी के मध्य में एक अलग आधिकारिक आवास में रहते हैं।

राजस्थान में भी BJP लगाएगी MP पर दांव! केंद्रीय मंत्रियों समेत सांसदों को लड़ा सकती है विस चुनाव
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में करीब 80 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत अब तक 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!