हैदराबाद : बेगमपेट रेलवे स्टेशन पर RPF की महिला कांस्टेबल ने बचाई यात्री की जान (Video)

Edited By Pardeep,Updated: 01 Jun, 2023 06:49 AM

rpf woman constable saves passenger s life at begumpet railway station video

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक महिला कांस्टेबल ने हैदराबाद के बेगमपेट रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही एक महिला यात्री को बचाया। महिला कांस्टेबल द्वारा महिला यात्री की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नेशनल डेस्कः रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक महिला कांस्टेबल ने हैदराबाद के बेगमपेट रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही एक महिला यात्री को बचाया। महिला कांस्टेबल द्वारा महिला यात्री की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब एक महिला यात्री रेलवे स्टेशन से चलने वाली लिंगमपल्ली-फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही थी। आरपीएफ कांस्टेबल के. सनिता ने महिला यात्री को चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते देखा। जैसे ही ट्रेन ने गति पकड़ी तो यात्री के नीचे गिरने का खतरा था।

दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि असाधारण सूझबूझ का परिचय देते हुए कांस्टेबल यात्री की जान बचाने के लिए दौड़ी। उन्होंने यात्री को पकड़कर बाहर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। महिला यात्री सरस्वती को सफलतापूर्वक बचा लिया गया और एक संभावित दुर्घटना टल गई। दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने सनिता को उसकी समय पर कार्रवाई के लिए बधाई दी, जिसके कारण रेल यात्री की जान बच गई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!