RS-28 Sarmat है दुनिया की सबसे घातक मिसाइल – 'शैतान-2' के नाम से कुख्यात मिसाइल की जानें कीमत

Edited By Updated: 14 May, 2025 10:44 AM

rs 28 sarmat satan ii icbm russian missiles

भारत-पाक तनाव के दौरान मिसाइलों ने युद्धक्षेत्र की तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया। भारत ने आतंक के अड्डों पर सटीक वार कर यह दिखा दिया कि आधुनिक मिसाइल तकनीक सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि सुरक्षा का सबसे अहम हथियार है। आज जब दुनिया के देश अपनी सेनाओं...

 नेशनल डेस्क: भारत-पाक तनाव के दौरान मिसाइलों ने युद्धक्षेत्र की तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया। भारत ने आतंक के अड्डों पर सटीक वार कर यह दिखा दिया कि आधुनिक मिसाइल तकनीक सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि सुरक्षा का सबसे अहम हथियार है। आज जब दुनिया के देश अपनी सेनाओं को हाइपरसोनिक और इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) से लैस करने की होड़ में हैं, ऐसे में रूस की एक मिसाइल है जो बाकी सब पर भारी पड़ती है – RS-28 Sarmat, जिसे दुनिया ‘Satan II’ के नाम से जानती है।

 RS-28 Sarmat: दुनिया की सबसे खतरनाक ICBM

रूस द्वारा विकसित और तैनात की गई RS-28 Sarmat एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे आधुनिक युग की सबसे शक्तिशाली और विनाशकारी मिसाइल माना जाता है। इसकी रेंज और ताकत इतनी अधिक है कि यह धरती के किसी भी कोने तक पहुंच सकती है।

 मुख्य विशेषताएं:

 क्यों है ‘Satan II’ नाम?

इस मिसाइल की अपार विनाशक क्षमता और इसकी तकनीकी जटिलता ने इसे पश्चिमी देशों में ‘Satan II’ जैसे डरावने नाम से कुख्यात कर दिया है। कहा जाता है कि अगर यह मिसाइल तैनात कर दी जाए, तो एक पूरा देश भी इसके एक ही हमले में खाक हो सकता है।

 कितनी है लागत?

  • एक मिसाइल की अनुमानित कीमत: करीब $35 मिलियन (लगभग ₹290 करोड़)

  • पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत: $85 बिलियन तक (रिसर्च, डेवलपमेंट, टेस्टिंग, प्रोडक्शन व तैनाती शामिल)

हालांकि, ये आंकड़े विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और रक्षा विश्लेषकों के अनुमान पर आधारित हैं। रूसी सरकार ने इसकी वास्तविक लागत का कोई आधिकारिक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!