संसद में हिंदू नववर्ष की छुट्टी पर बवाल, सपा सांसद बोले- एक समुदाय को खुश करने के लिए ये फैसला

Edited By Yaspal,Updated: 22 Mar, 2023 04:37 PM

ruckus in parliament on hindu new year holiday

हिंदू नववर्ष पर आज संसद की छुट्टी पर भी सियासी बवाल जारी है। आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है और इस मौके पर संसद में छुट्टी है। इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क और एसटी हसन ने सवाल उठाया है

नेशनल डेस्कः हिंदू नववर्ष पर आज संसद की छुट्टी पर भी सियासी बवाल जारी है। आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है और इस मौके पर संसद में छुट्टी है। इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क और एसटी हसन ने सवाल उठाया है। शफीकुर रहमान ने कहा कि क्रेडिट लेने के लिए आज संसद में छुट्टी का ऐलान किया गया है। शफीकुर रहमान बर्क ने सवाल किया कि पहले जब हिंदू नववर्ष पर जब संसद बंद नहीं रहती थी तो इस बार छुट्टी का ऐलान क्यों किया गया है। वहीं एसटी हसन ने कहा कि एक खास समुदाय को खुश करने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है।

क्रेडिट लेने के लिए आज संसद में छुट्टी'
शफीकुर रहमान ने कहा, ''पहले तो कोई छुट्टी होती नहीं थी लेकिन इस वर्ष चूंकि इनकी संसद चल नहीं पा रही है.. हमने खुद यानि सरकार की पार्टियां नहीं चलने दे रही हैं, इनके MP नहीं चलने दे रहे हैं। हमारी मांग तो ये है कि हमें जेपीसी चाहिए। सवाल उठता है कि लेकिन ये बात इनको सोचनी चाहिए कि इस पर उंगली उठेगी। ठीक है आपकी संसद नहीं चल पा रही तो कल को बंद कर देते हैं..कल भी जैसा हुआ...रोज बंद हो रही है कल भी बंद हो सकती थी लेकिन इस बार उसे छुट्टी में बदल दिया उसका क्रेडिट हासिल करने के लिए और कोई बात नहीं है। चूंकि इनका नजरिया नफरत फैलाना, हिंदू-मुस्लिम  बेस पर हर काम करते हैं। हमारे इंटरनेशनल लेवल के बहुत बड़े जो त्योहार हैं उनकी भी ये एक दिन की छुट्टी नहीं देते।''

'सिर्फ एक धर्म को खुश करने की नियत से ये फैसला'
एसटी हसन ने बुधवार को संसद के अवकाश पर कहा, ''सिर्फ एक धर्म को खुश करने की नियत से ये फैसला किया गया है, ऐसा करना ठीक नहीं है। ये सरकार सिर्फ धार्मिक भावनाओं पर सियासत कर वोट के लिए ये सब कर रही है। यूपी में आज से शुरू हो रहे नवरात्रि पर पाठ और रामायण पर कहा कि रमजान के लिए भी कुछ हो सिर्फ एक धर्म के लिए न हो।'

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!