शिवसेना अगले लोकसभा चुनाव में 48 में से 23 सीटों पर लड़ेगी : महाराष्ट्र के मंत्री सावंत

Edited By Updated: 06 Jun, 2023 02:32 AM

shiv sena will contest 23 out of 48 seats in the next lok sabha elections

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी 2024 के आम चुनाव में राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 23 पर लड़ेगी।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी 2024 के आम चुनाव में राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 23 पर लड़ेगी। सावंत का यह बयान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के एक दिन बाद आया है।

शिंदे ने कहा था कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब से सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगे। सावंत ने उस्मानाबाद (धाराशिव) में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “(अविभाजित) शिवसेना ने 2019 के आम चुनाव में 23 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 18 सीटों पर उसने जीत हासिल की थी।

अगले लोकसभा चुनाव में हम वैसा ही करेंगे। शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।” स्थानीय भाजपा विधायक राणा जगजीतसिंह ने दावा किया था कि भाजपा 2024 के चुनावों में उस्मानाबाद लोकसभा सीट जीतेगी। इसके एक दिन बाद सावंत की टिप्पणी आई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!