Edited By Mehak,Updated: 30 Oct, 2025 12:41 PM
देशभर में सोने-चांदी के दामों में लगातार गिरावट जारी है। दिल्ली में चांदी का भाव 1,51,000 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 1,65,000 रुपये रहा। बीते 10 दिनों में चांदी करीब 50,000 रुपये तक सस्ती हुई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, त्योहारों के बाद मांग घटने...
नेशनल डेस्क : देशभर में सोने और चांदी के दामों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जहां एक ओर सोने की कीमतों में हल्की उथल-पुथल देखने को मिल रही है, वहीं चांदी का भाव तेज़ी से नीचे आया है। गुरुवार को दिल्ली में चांदी का रेट ₹1,51,000 प्रति किलो रहा, जबकि चेन्नई में यह ₹1,65,000 प्रति किलो तक पहुंचा। यानी दोनों शहरों के बीच करीब ₹14,000 का अंतर देखने को मिला।
10 दिनों में 50 हजार रुपये तक टूटी चांदी की कीमत
मार्केट रिपोर्ट के अनुसार, बीते 10 दिनों में देश के कई राज्यों में चांदी की कीमत अपने पीक लेवल से करीब ₹50,000 प्रति किलो तक गिर चुकी है। पिछले सप्ताह जहां चांदी का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर था, वहीं अब यह धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह टेंपरेरी करेक्शन है और जल्द ही कीमतों में फिर तेजी देखने को मिल सकती है।
त्योहारों के बाद कम हुई डिमांड
दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारी सीजन में भारी खरीदारी के बाद अब बाजार में सोना और चांदी की मांग में हल्की गिरावट आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब त्योहार खत्म होते हैं, तो निवेशक और ग्राहक कुछ समय के लिए नई खरीदारी रोक देते हैं। इससे बाजार में शॉर्ट-टर्म प्राइस करेक्शन होता है। इसी के साथ अमेरिका और चीन के बीच सकारात्मक व्यापारिक बातचीत ने भी असर डाला है। निवेशक अब इन मेटल्स को 'सेफ हेवन' की जगह अन्य निवेश विकल्पों में डाल रहे हैं, जिससे कीमतों पर दबाव बना है।
क्यों गिर रहे हैं सोना और चांदी के भाव?
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, गिरावट की तीन बड़ी वजहें हैं –
- त्योहारों के बाद मांग में कमी
- ग्लोबल ट्रेड टेंशन में सुधार (US-China वार्ता)
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती
हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अस्थायी गिरावट (Temporary Correction) है। आने वाले महीनों में इंडस्ट्रियल डिमांड और डोमेस्टिक रीस्टॉकिंग के चलते चांदी के दाम दोबारा तेजी पकड़ सकते हैं।
देशभर में चांदी के रेट (30 अक्टूबर 2025)
दिल्ली - 1,51,000 (1kg)
मुंबई - 1,51,000 (1kg)
अहमदाबाद - 1,51,000 (1kg)
कोलकाता - 1,51,000 (1kg)
जयपुर - 1,51,000 (1kg)
लखनऊ - 1,51,000 (1kg)
गुरुग्राम - 1,51,000 (1kg)
पटना - 1,51,000 (1kg)
भुवनेश्वर - 1,51,000 (1kg)
बेंगलुरु - 1,51,000 (1kg)
चेन्नई - 1,65,000 (1kg)
हैदराबाद - 1,65,000 (1kg)
इंडस्ट्री में बढ़ रही है चांदी की मांग
पहले चांदी का इस्तेमाल सिर्फ गहनों, सिक्कों और बर्तनों में होता था, लेकिन अब यह टेक्नोलॉजी सेक्टर की अहम मेटल बन चुकी है। आज चांदी का उपयोग मोबाइल फोन, कंप्यूटर चिप्स, सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और ऑटोमोबाइल पार्ट्स में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जानकारों के अनुसार, अब करीब 60 से 70 प्रतिशत चांदी इंडस्ट्रियल उपयोग में जा रही है। यही वजह है कि आने वाले वर्षों में इसकी वैश्विक मांग बढ़ने की पूरी संभावना है, जिससे कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है।
एक्सपर्ट की राय
कमोडिटी एनालिस्ट्स का कहना है कि वर्तमान में जो गिरावट दिख रही है, वह 'प्रॉफिट बुकिंग और डिमांड स्लोडाउन' के कारण है। लेकिन लंबी अवधि में चांदी को एक मजबूत निवेश विकल्प माना जा रहा है। उनका मानना है कि दिसंबर 2025 तक चांदी के दाम दोबारा ₹1,70,000 प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं।