Edited By Radhika,Updated: 11 Jun, 2025 03:07 PM

मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा मोड़ आ गया है। SITके सामने पूछताछ के दौरान राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है।
नेशनल डेस्क: मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा मोड़ आ गया है। SITके सामने पूछताछ के दौरान राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने इस मामले में सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की, जिसके बाद सोनम पूरी तरह टूट गई और उसने अपना गुनाह मान लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, SIT ने सोनम और राज को एक साथ बैठाने से पहले पुख्ता सबूत जुटा लिए थे। इन्हीं मजबूत सबूतों को देखने के बाद सोनम के पास अब छिपाने के लिए कुछ नहीं बचा था। वह रोते-रोते अपने पति राजा की हत्या की साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इस कबूलनामे से यह साफ हो गया है कि राजा रघुवंशी की हत्या एक सोची-समझी साजिश का नतीजा थी, जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल थी। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके।