Sonam & Raja: हत्यारिन नहीं पीड़ित हूं... सोनम रघुवंशी का पुलिस के सामने चौंकाने वाला दावा, खुली खौफनाक प्लानिंग

Edited By Updated: 09 Jun, 2025 02:09 PM

sonam killed raja raghuvanshi shocking claim before the police

पुलिस की पूछताछ में सोनम ने पहले तो खुद को निर्दोष बताया। उसका कहना था कि उसे अगवा किया गया था और अपहरणकर्ताओं ने ही गाजीपुर में छोड़ दिया। लेकिन बाद में पूछताछ में वह टूट गई और हत्या की बात कबूल कर ली। उसने यह भी बताया कि प्रेमी राज कुशवाहा के कहने...

 नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के इंदौर से निकला यह हनीमून ट्रिप एक खूबसूरत याद की जगह खून-खराबे की कहानी बन गया। कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आखिरकार बड़ा खुलासा हो गया है। मेघालय पुलिस की जांच के मुताबिक, राजा की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी—जिसकी मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ही थी।

मेघालय के डिप्टी सीएम ने  बताया कि सोनम का एक युवक राज कुशवाहा से प्रेम संबंध था और उसी के साथ मिलकर उसने अपने पति को मौत के घाट उतरवाया। मेघालय के घने जंगलों में राजा की लाश मिलने के 17 दिन बाद अब ये मामला एक बेहद खतरनाक साजिश की तरफ इशारा करता है।

"मैं हत्यारिन नहीं, पीड़िता हूं" – सोनम का दावा

पुलिस की पूछताछ में सोनम ने पहले तो खुद को निर्दोष बताया। उसका कहना था कि उसे अगवा किया गया था और अपहरणकर्ताओं ने ही गाजीपुर में छोड़ दिया। लेकिन बाद में पूछताछ में वह टूट गई और हत्या की बात कबूल कर ली। उसने यह भी बताया कि प्रेमी राज कुशवाहा के कहने पर यह प्लान बनाया गया था।

कैसे सामने आया साजिश का पूरा जाल?

मेघालय पुलिस की डीजीपी एल. रोंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस केस में सोनम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और दो कॉन्ट्रैक्ट किलर—आकाश और आनंद—भी शामिल हैं। राज कुशवाहा वही व्यक्ति है, जो सोनम के पिता की माइका फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर काम करता था, जबकि सोनम वहीं एचआर थी। दोनों के बीच काफी समय से नजदीकियां थीं, जिन्हें छिपाकर रखा गया।  

कैसे हुआ पकड़ का प्लान?

सोनम को यूपी के गाजीपुर जिले के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसने वहां से सरेंडर किया, हालांकि राजा के परिवार का दावा है कि उन्होंने खुद पुलिस को लोकेशन बताई थी। वहीं, बाकी तीन आरोपियों को इंदौर और यूपी के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया।

राजा की मां ने बताया कि सोनम ने ही हनीमून के टिकट खुद बुक किए थे—मगर केवल एकतरफा। वापसी का कोई इंतज़ाम नहीं किया गया था। राजा ने जो सोने की चेन पहनी थी, वह भी सोनम के कहने पर पहनी गई थी। यह सब बातें एक पहले से तय हत्या की तरफ इशारा करती हैं।

राजा की मां का दर्द और इंसाफ की मांग

राजा की मां का बयान बेहद भावुक था। उन्होंने कहा कि सोनम पहले तो उनके गले लगती थी, 'मम्मी-मम्मी' कहती थी, लेकिन अब वही बहू उनके बेटे की जान की दुश्मन बन गई। उन्होंने सोनम को फांसी देने की मांग की है और कहा है कि जैसा दर्द उनके बेटे को मिला, वैसी ही सजा आरोपी को भी मिलनी चाहिए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!