Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Oct, 2023 09:17 AM

एक खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए खेलना जिंदगी में किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं होता, जब ऐसा मौके किसी खिलाड़ी के जीवन में आता है तो उसका भावुक होना लाजिमी है ऐसा ही कुछ देखने को मिला भारत के लिए पहली बार खेलने वाले स्पिनर साई किशोर के डेब्यू के...
नेशनल डेस्क: एक खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए खेलना जिंदगी में किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं होता, जब ऐसा मौके किसी खिलाड़ी के जीवन में आता है तो उसका भावुक होना लाजिमी है ऐसा ही कुछ देखने को मिला भारत के लिए पहली बार खेलने वाले स्पिनर साई किशोर के डेब्यू के दौरान जब भारत की जर्सी पहनते ही साई किशोर इमोशनल हो गए और मैच से ठीक पहले राष्ट्रगान के वक्त उनकी आंखों से आंसू निकल आए।
दरअसल, एशियन गेम्स 2023 में भारत और नेपाल के बीच क्रिकेट मैच (क्वार्टर फाइनल) खेला जा रहा है। इस मैच के ज़रिए भारत के स्पिनर साई किशोर अपना डेब्यू कर रहे है। मैच से पहले जैसे ही राष्ट्रगान हुआ तो उनकी आंखों से आंसू निकल आए और वह काफी भावुक हो गए। साई किशोर के इमोशनल होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है।
हांगझोऊ में हो रहे एशियन खेलों के अपने पहले मैच में भारत का सामना नेपाल से जारी है। रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री करने वाली भारतीय टीम के लिए दो युवा प्लेयर्स का टी-20 डेब्यू हुआ।
वहीं, भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मैच में बाएं हाथ के चतुर स्पिनर आर साई किशोर और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टी-20 डेब्यू का मौका मिला। मैच शुरू होने से ठीक पहले जब दोनों ही टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंची तब आर साई किशोर भावुक हुए ओर उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
भारत की प्लेइंग XI: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह
नेपाल की प्लेइंग XI: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहारा, संदीप लामिछाने