Starlink भारत में जल्द होगा लॉन्च, 33,000 में मिलेगी स्पेस वाली स्पीड, अनलिमिटेड डेटा के लिए कितना आएगा खर्च?

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 Jun, 2025 07:32 PM

starlink will be launched in india soon

एलन मस्क की सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा Starlink भारत में जल्द ही लॉन्च होने जा रही है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग से GMPCS लाइसेंस मिलने के बाद Starlink की भारत में लॉन्चिंग की तैयारी ज़ोरों पर है। एक नई रिपोर्ट में Starlink की संभावित कीमत और...

नेशनल डेस्क। एलन मस्क की सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा Starlink भारत में जल्द ही लॉन्च होने जा रही है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग से GMPCS लाइसेंस मिलने के बाद Starlink की भारत में लॉन्चिंग की तैयारी ज़ोरों पर है। एक नई रिपोर्ट में Starlink की संभावित कीमत और प्लान्स से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।

PunjabKesari

 

33,000 की सेटअप किट में क्या मिलेगा?

रिपोर्ट के अनुसार Starlink का स्टैंडर्ड सेटअप किट भारत में करीब 33,000 में मिलेगा। इस किट में आपको एक Starlink डिश, एक किकस्टैंड, Gen 3 राउटर, Starlink केबल, AC केबल और पावर सप्लाई केबल मिलेगी। यह किट खासकर घर-परिवार में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों (रेजिडेंशियल यूजर्स) के लिए बनाई गई है। यह वीडियो कॉल, स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग जैसे रोज़मर्रा के इंटरनेट उपयोग के लिए बिल्कुल सही होगी।

PunjabKesari

अनलिमिटेड डेटा प्लान्स 3,000 से शुरू

रिपोर्ट के मुताबिक Starlink के अनलिमिटेड डेटा प्लान्स की मासिक कीमत 3,000 से 4,200 के बीच हो सकती है। इससे पहले ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि 850 प्रति माह (लगभग $10) का कोई सस्ता प्लान भी आएगा लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि फिक्स्ड डेटा कैप (निश्चित डेटा सीमा) वाले सस्ते प्लान्स की संभावना ज़रूर हो सकती है।

PunjabKesari

 

Airtel और Jio के साथ हुई साझेदारी

Starlink ने इसी साल मार्च में भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों, Airtel और Reliance Jio के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। रिपोर्ट बताती है कि इन कंपनियों के रिटेल स्टोर्स के ज़रिए Starlink की हार्डवेयर किट्स बेची जा सकती हैं।

इसके साथ ही दूर-दराज और दुर्गम इलाकों में तेज़ और आसान इंटरनेट पहुँचाने के लिए Jio और Airtel, Starlink के Low-Earth Orbit (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क का फायदा उठा सकती हैं। यह साझेदारी ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!