कोलकाता गैंगरेप के आरोपी के पिता का बयान - 'अगर मेरा बेटा इस घटना में शामिल है तो सज़ा मिलनी चाहिए'

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 06:34 PM

statement of the father of the accused of kolkata gang rape came to light

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को हुई गैंगरेप की घटना में कोलकाता पुलिस ने शनिवार को एक सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले, मुख्य आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व छात्र नेता मोनोजीत...

नेशनल डेस्क: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को हुई गैंगरेप की घटना में कोलकाता पुलिस ने शनिवार को एक सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले, मुख्य आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व छात्र नेता मोनोजीत मिश्रा साथ ही दो अन्य छात्र जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गार्ड पर लापरवाही का आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गैंगरेप के समय सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी कैंपस में मौजूद था। आरोप है कि आरोपियों के कहने पर उसने छात्रा को अकेला छोड़ दिया और गार्ड रूम से चला गया। पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा बार-बार मदद की गुहार लगाने के बावजूद गार्ड ने उसकी मदद नहीं की। सूत्रों ने यह भी बताया कि घटना की सूचना कॉलेज प्रशासन या पुलिस को देना गार्ड की जिम्मेदारी थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। पूछताछ के दौरान उसकी लापरवाही की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

<

>

आरोपी के पिता का बयान-

मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा पर 24 वर्षीय छात्रा के साथ 25 जून को सुरक्षा गार्ड के कमरे में कई घंटों तक मारपीट करने और दुष्कर्म करने का आरोप है। मोनोजीत कॉलेज की तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद इकाई का पूर्व अध्यक्ष है और कथित तौर पर टीएमसी के छात्र संगठन के दक्षिण कोलकाता विंग का संगठनात्मक सचिव भी है। वहीं, दो अन्य छात्र जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी कमरे में मौजूद थे और कथित तौर पर अपराध होते देखते रहे।

PunjabKesari

तीनों आरोपी छात्रों में से एक के पिता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "पहले मैं भारत का नागरिक हूं, फिर पिता। मामला न्यायालय में विचाराधीन है और पुलिस जांच कर रही है। हमें न्यायालय पर भरोसा है... अगर वह (उनका बेटा) घटना में शामिल पाया जाता है तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए... हमें कोलकाता पुलिस पर पूरा भरोसा है।"

पीड़िता की शिकायत और मेडिकल पुष्टि

छात्रा की शिकायत के अनुसार, वह परीक्षा के लिए फॉर्म भरने कैंपस पहुंची थी जब उस पर हमला किया गया। उसे जबरन गार्ड रूम में ले जाया गया, जहां उसके कपड़े उतारे गए और उसके साथ बलात्कार किया गया। पीड़िता के मुताबिक, उस पर हमला तब किया गया जब उसने मोनोजीत मिश्रा के विवाह प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि मोनोजीत ने इस पूरे कृत्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया और बाद में वीडियो का इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने और धमकाने के लिए किया। पुलिस के अनुसार, मेडिकल जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है और छात्रा के शरीर पर रेप, काटने के निशान और नाखून के खरोंच के निशान पाए गए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!