डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, अमेरिका में करें निर्माण

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 May, 2025 05:23 PM

stop making iphones in india manufacture them in the us trump

iPhone खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के सीईओ टिम कुक से भारत में iPhone का निर्माण बंद करने की मांग की है। ट्रंप चाहते हैं कि Apple अपने सभी प्रोडक्ट अमेरिका में बनाए। अगर ऐसा होता है

 नेशलन डेस्क: iPhone खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के सीईओ टिम कुक से भारत में iPhone का निर्माण बंद करने की मांग की है। ट्रंप चाहते हैं कि Apple अपने सभी प्रोडक्ट अमेरिका में बनाए। अगर ऐसा होता है, तो इसका सीधा असर iPhone की कीमत पर पड़ सकता है। यानी आने वाले समय में iPhone और भी महंगा हो सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने टिम कुक से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात से दिक्कत है कि iPhone भारत में बन रहे हैं। ट्रंप ने कहा – "मैं नहीं चाहता कि Apple भारत में iPhone बनाए, वे अमेरिका में ही इन्हें तैयार करें।" ट्रंप का मानना है कि भारत में व्यापार करना काफी मुश्किल है और अमेरिका को इसका कोई बड़ा लाभ नहीं मिल रहा। यह बयान ट्रंप ने कतर दौरे के दौरान दिया और यह अब दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है।

भारत को लेकर Apple का बड़ा सपना

Apple का भारत में iPhone बनाने का फैसला सिर्फ लागत कम करने के लिए नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक दीर्घकालिक रणनीति है। रिपोर्ट्स के अनुसार Apple की योजना है कि 2026 तक भारत में हर साल करीब 6 करोड़ से ज्यादा iPhone बनाए जाएं। यह आंकड़ा मौजूदा उत्पादन क्षमता से लगभग दोगुना होगा। फिलहाल iPhone का सबसे बड़ा उत्पादन चीन में होता है, जहां से 2024 में कंपनी के कुल वैश्विक शिपमेंट का 28% हिस्सा आया था।

चीन से दूरी बना रहा Apple

Apple पहले अपने अधिकांश iPhone चीन में बनाता था, लेकिन कोविड-19 महामारी के समय वहां उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसके बाद अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर शुरू हुआ, जिसमें ट्रंप प्रशासन ने चीन पर भारी टैरिफ लगाए और चीन ने भी जवाबी कदम उठाए। इन हालातों ने Apple को मजबूर कर दिया कि वह चीन पर अपनी निर्भरता कम करे। इसीलिए उसने भारत की ओर रुख किया, जहां उत्पादन कम लागत में और अपेक्षाकृत स्थिर वातावरण में संभव है।

क्या iPhone होगा और महंगा?

अगर Apple को ट्रंप की बात माननी पड़ी और भारत में iPhone बनाना बंद करना पड़ा, तो इसका सीधा असर प्रोडक्शन कॉस्ट पर पड़ेगा। अमेरिका में निर्माण महंगा होता है, जिससे iPhone की कीमत भी बढ़ सकती है। यानी भारत में अगर असेंबली बंद हुई तो आम उपभोक्ताओं को जेब पर और बोझ सहना पड़ सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!