Shefali Jariwala की मौत से पहले की हालत का खुलासा: पल्स चल कही थी, आंखें बंद थी - करीबी ने बताई आखिरी घड़ियों की सच्चाई

Edited By Updated: 01 Jul, 2025 11:22 AM

sudden death kaanta laga fame actress shefali jariwala pooja ghai

'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को चौंका दिया है। महज 42 साल की उम्र में दुनिया से विदा हो जाना, वह भी बिना किसी गंभीर बीमारी के संकेत के, कई सवाल खड़े कर गया। उनके चाहने वाले, फैन्स और इंडस्ट्री के लोग इस बात को समझ...

नेशनल डेस्क:  'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को चौंका दिया है। महज 42 साल की उम्र में दुनिया से विदा हो जाना, वह भी बिना किसी गंभीर बीमारी के संकेत के, कई सवाल खड़े कर गया। उनके चाहने वाले, फैन्स और इंडस्ट्री के लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर इतनी फिट और एक्टिव अभिनेत्री की मौत कैसे हो गई?

इसी बीच शेफाली की बेहद करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और उस रात की पूरी घटना को सामने लाया है जब शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ी। पूजा ने बताया कि अंतिम समय में क्या-क्या हुआ, कौन उनके पास था, और क्यों कार्डियक अरेस्ट को उनकी मौत की वजह बताया जा रहा है। साथ ही एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट को लेकर उठ रहे संदेहों पर भी उन्होंने अपनी बात रखी।

कार्डियक अरेस्ट बनी मौत की वजह?
शेफाली जरीवाला की मौत की प्राथमिक वजह कार्डियक अरेस्ट मानी जा रही है। हालांकि, इस पूरे मामले में अब कई परतें खुल रही हैं। बताया जा रहा है कि निधन से पहले शेफाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट भी ले रही थीं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं यह इलाज उनकी सेहत पर तो असर नहीं डाल रहा था?

करीबी दोस्त पूजा घई ने किया बड़ा खुलासा
शेफाली की करीबी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस पूजा घई, जो इस वक्त दुबई में रहती हैं, उन्होंने निधन के बाद मीडिया को एक इंटरव्यू में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पूजा ने बताया कि घटना के एक दिन पहले शेफाली के घर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा आयोजित की गई थी। पूरा घर पूजा के रंग में रंगा हुआ था। लेकिन किसी को क्या पता था कि यह उनका अंतिम दिन साबित होगा।

पूजा ने बताया, “जब हमें उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाने की अनुमति मिली, तब हमने देखा कि उनका घर पूरी तरह से सजाया हुआ था, जैसे कोई उत्सव चल रहा हो। लेकिन अगले ही दिन ऐसा हादसा हो जाएगा, ये किसी ने नहीं सोचा था।”

शेफाली की आखिरी रात की कहानी
पूजा घई ने उस रात की घटना के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शेफाली ने रोज़ की तरह रात का खाना खाया और अपने पति पराग त्यागी से कहा कि वो पालतू डॉग को टहलाने के लिए लेकर जाएं। जब पराग डॉग को लेकर नीचे गए, तभी हाउस हेल्पर का कॉल आया। हेल्पर ने घबराहट में कहा कि ‘दीदी की तबीयत ठीक नहीं लग रही है’।

पराग ने तुरंत जवाब दिया कि हेल्पर नीचे आकर डॉग को घुमा दे ताकि वे ऊपर जाकर शेफाली को देख सकें। जब पराग ऊपर पहुंचे, तब शेफाली की नब्ज चल रही थी लेकिन उनकी आंखें बंद थीं। घबराहट में पराग उन्हें लेकर अस्पताल भागे, लेकिन अफसोस कि रास्ते में ही शेफाली ने दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उठे संदेह?
इस मामले में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद किसी मेडिकल लापरवाही या ट्रीटमेंट का कोई दुष्प्रभाव हो सकता है, लेकिन पूजा घई ने इस पर भी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। डॉक्टरों ने दो बार पोस्टमार्टम करवाया और पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई, जिससे किसी तरह का शक न रहे। पूजा ने कहा, “अगर किसी तरह की साजिश होती तो पुलिस पराग से सवाल कर चुकी होती। वह खुद इस समय बेहद सदमे में हैं, उन्हें और दुखी करने की कोई वजह नहीं बननी चाहिए।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!