Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 May, 2025 02:11 PM

तमिल सिनेमा के महानायक राजेश का आज सुबह निधन हो गया है, जिससे पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 75 वर्ष के इस अनुभवी अभिनेता को सुबह लो ब्लड प्रेशर की गंभीर समस्या के चलते अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस...
नेशनल डेस्क: तमिल सिनेमा के महानायक राजेश का आज सुबह निधन हो गया है, जिससे पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 75 वर्ष के इस अनुभवी अभिनेता को सुबह लो ब्लड प्रेशर की गंभीर समस्या के चलते अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु से तमिल फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके प्रशंसकों का दिल भी भारी हो गया है।
राजेश ने अपने लंबे फिल्मी सफर में कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया, जिन्होंने तमिल सिनेमा को एक नई पहचान दी। ‘थन्नीर थन्नीर’, ‘अंधा 7 नाटकल’ और ‘पयानांगल मुदिवाधिलाई’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की गहराई ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 1970 और 80 के दशक में उनकी एक्टिंग का जलवा था, जहां उन्होंने मुख्य भूमिकाओं के साथ-साथ सहायक और खलनायक की भूमिका में भी अपनी छाप छोड़ी।
उनकी कला की विशेषता थी किरदारों में जान डालने की सहजता और प्रभावशाली प्रस्तुति, जिसने उन्हें तमिल सिनेमा के एक अद्वितीय कलाकार के रूप में स्थापित किया। राजेश के निधन पर कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
राजेश का अंतिम संस्कार चेन्नई में उनके आवास पर होगा, जहां फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी कलाकार और प्रशंसक उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं। तमिल सिनेमा की एक महत्वपूर्ण पीढ़ी के जाने से यह समय बेहद दुखद और भावुक है।