मां-बेटी व आशिक... पहले शराब पिलाई, लहूलुहान करने के बाद साथ मिलकर देखी फिल्म और फिर कैब में...

Edited By Updated: 11 Jul, 2025 04:35 PM

telangana mother daughter and lover together killed their watchman father

प्यार और मोह के झांसे में आकर आजकल लोग पता नहीं क्या-क्या कर रहे हैं। तेलंगाना से एक ऐसा गजब लेकिन भयानक मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे 'ये इंसान हैं या हैवान!' यहाँ प्यार के चक्कर में एक मां, बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर एक घिनौने अपराध...

नेशनल डेस्क। नेशनल डेस्क। प्यार और मोह के झांसे में आकर आजकल लोग पता नहीं क्या-क्या कर रहे हैं। तेलंगाना से एक ऐसा गजब लेकिन भयानक मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी कहेंगे 'ये इंसान हैं या हैवान!' यहाँ प्यार के चक्कर में एक मां, बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर एक घिनौने अपराध को अंजाम दिया। इन तीनों ने मिलकर पहले अपने पिता को शराब पिलाने के बाद जमकर पीटा फिर उसकी हत्या कर दी।

अवैध संबंध बना हत्या की वजह

दरअसल यह मामला तेलंगाना के घाटकेसर का है। 45 साल के वड्लूरी लिंगम एक अपार्टमेंट में वॉचमैन के रूप में काम करते थे। उनकी पत्नी शारदा जीएचएमसी में स्वीपर थी और उनकी 25 साल की बेटी मनीषा का विवाह हो चुका था लेकिन वह अपने पति से अलग रह रही थी। शादी के बाद मनीषा का जावेद नाम के एक युवक के साथ अवैध संबंध था। लिंगम को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी। वह अक्सर बेटी को जावेद से दूरी बनाने को कहते थे।

मां, बेटी और प्रेमी ने मिलकर रची साज़िश

मनीषा अपने प्रेमी जावेद के साथ मॉलाली में किराए के मकान में रह रही थी। इस बात को लेकर मनीषा और लिंगम का अक्सर झगड़ा होता रहता था। दूसरी ओर लिंगम की पत्नी शारदा ने भी मनीषा को बताया कि उसका पति उस पर भी शक करता है और उसे परेशान करता है। यहीं से मां, बेटी और प्रेमी की खौफनाक प्लानिंग शुरू हुई।

यह भी पढ़ें: सावधान! इस देश में घूम रही हैं हुस्न की जासूस, सिर्फ औरतें ही नहीं बल्कि आकर्षक मर्द भी... जानिए कौन-कौन है निशाने पर?

हत्या के बाद बेफिक्र होकर फिल्म देखने गए तीनों

5 जुलाई को शारदा ने लिंगम को लड्डू में नींद की गोलियां मिलाकर दीं जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद 6 जुलाई को जावेद को बुलाया गया। तीनों ने मिलकर पहले लिंगम को शराब पिलाई फिर जमकर पीटा। इसके बाद जावेद ने रस्सी से गला घोंटकर लिंगम की हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों ने शव को चादर में लपेटकर रख दिया और बेफिक्र होकर फिल्म देखने चले गए।

यह भी पढ़ें: 34 साल के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, अचानक संन्यास से फैंस हुए हैरान! जानिए पूरी वजह

शव को तालाब में फेंका

फिल्म देखने के बाद वापस आकर उन्होंने एक ड्राइवर को यह यकीन दिलाकर कि पीड़ित बहुत ज़्यादा शराब पीने के कारण बेहोश है शव को एक कैब में एडुलाबाद झील ले गए। उन्होंने शव को झील में फेंक दिया लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें देख लिया और तुरंत घाटकेसर पुलिस को सूचना दी।

परिवार वालों के जवाबों पर शक होने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसके आधार पर मनीषा, जावेद और शारदा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में मनीषा ने स्वीकार किया कि उसने अपने अवैध संबंध के लिए पिता की हत्या की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना रिश्तों में बढ़ती क्रूरता और नैतिकता के पतन को दर्शाती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!