आसमान से बरस रही आग! तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार, IMD ने जारी किया‘रेड अलर्ट'

Edited By Radhika,Updated: 11 Jun, 2025 05:22 PM

temperature crosses 45 degrees celsius imd issues  red alert

राष्ट्रीय राजधानी भीषण गर्मी की चपेट में है और कई इलाकों में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जिसके मद्देनजर IMD ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट' जारी किया है। बुधवार को जारी ‘रेड अलर्ट' अगले दो दिन तक चरम स्थितियों के जारी रहने के पूर्वानुमान...

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी भीषण गर्मी की चपेट में है और कई इलाकों में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जिसके मद्देनजर IMD ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट' जारी किया है। बुधवार को जारी ‘रेड अलर्ट' अगले दो दिन तक चरम स्थितियों के जारी रहने के पूर्वानुमान के बीच आया है। 13 जून की रात और 14 जून को कुछ राहत मिल सकती है और पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होने की संभावना है। दोपहर दो बजे जारी IMD के दैनिक मौसम बुलेटिन के अनुसार, ‘‘दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई जगहों पर लू चलने की संभावना है'' और तापमान 44 डिग्री सेल्सियस एवं 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। दिल्ली में बुधवार की सुबह गर्म रही और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सफदरजंग मौसम केंद्र में तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आयानगर में सबसे अधिक 45.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। दोनों ही मौसम केंद्रों पर दर्ज तापमान सामान्य से काफी अधिक हैं।

PunjabKesari

दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना-

राजधानी में सुबह के समय नमी का स्तर 39 प्रतिशत के मध्यम स्तर पर रहा, लेकिन गर्मी और शुष्क दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के संयोजन ने परेशानी और बढ़ा दी है। ‘रेड अलर्ट' में ‘‘कार्रवाई करें'' की चेतावनी होती है। इसमें निवासियों से गर्मी के संपर्क से बचने, शरीर में पानी की कमी नहीं हो इसके लिए पानी पीते रहने और बाहरी गतिविधियों को सीमित करने का आग्रह किया जाता है। इसमें सभी उम्र के लोगों को गर्मी से होने वाली बीमारियों और लू लगने की बहुत अधिक संभावना की चेतावनी दी जाती है और कमजोर लोगों को अत्यधिक देखभाल की सलाह दी जाती है। आईएमडी में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी 12 जून तक जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 13 जून से एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज के साथ हल्की बारिश आंशिक राहत ला सकती है और ‘रेड अलर्ट' की जगह ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया जा सकता है।

PunjabKesari

अगले चार दिन लू की आशंका-

कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘उत्तर-पश्चिम भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। अगले तीन से चार दिन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए अगले तीन दिन तक ‘रेड अलर्ट' जारी रहेगा।'' कुमार ने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर में आज और कल के लिए ‘रेड अलर्ट' जारी किया गया है। इसके बाद 13 जून को ‘ऑरेंज अलर्ट' रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 13 जून की रात हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है।'' केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, अपराह्न दो बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 225 ​रहा।

ये भी पढ़ें- https://www.punjabkesari.in/national/news/imd-advised-the-citizens-do-not-go-out-of-the-house-between-11-to-4-pm-2164880

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार-

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। आईएमडी ने 12 जून और 13 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश तथा 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान जताया है। अधिकारियों ने नागरिकों खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों जैसे संवेदनशील समूहों से एहतियाती उपाय करने का आग्रह किया है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 14 जून के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है, हल्की से मध्यम बारिश के कारण तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। तब तक, राष्ट्रीय राजधानी में ‘हाई अलर्ट' रहेगा क्योंकि अत्यधिक तापमान स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा करता रहेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!