तुर्किए के साथ डील खत्म करें…केंद्र ने Indigo को दिया 3 महीने का अल्टीमेटम

Edited By Updated: 31 May, 2025 05:30 AM

terminate deal with turkye centre gives 3 months ultimatum to indigo

भारत सरकार ने नागरिक विमानन नियामक (DGCA) के माध्यम से इंडिगो एयरलाइंस को तुर्किए एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए दो बोइंग 777 विमानों के संचालन की अवधि में तीन महीने की अंतिम और एकल विस्तार मंजूरी दी है। यह विस्तार 31 मई 2025 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 तक...

नेशनल डेस्कः भारत सरकार ने नागरिक विमानन नियामक (DGCA) के माध्यम से इंडिगो एयरलाइंस को तुर्किए एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए दो बोइंग 777 विमानों के संचालन की अवधि में तीन महीने की अंतिम और एकल विस्तार मंजूरी दी है। यह विस्तार 31 मई 2025 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 तक किया गया है, जबकि इंडिगो ने इसे 30 नवंबर 2025 तक बढ़ाने का अनुरोध किया था।

विस्तार की शर्तें और उद्देश्‍य

सरकार ने यह विस्तार यात्रियों की सुविधा और उड़ानों में किसी प्रकार की विघ्नता से बचने के लिए प्रदान किया है। इंडिगो ने लिखित रूप से आश्वासन दिया है कि इस अवधि के बाद वह तुर्किए एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए विमानों का संचालन बंद कर देगा और भविष्य में इस प्रकार के विस्तार के लिए आवेदन नहीं करेगा।

सुरक्षा और नियामक चिंताएं 

भारत सरकार ने तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी, जिसके बाद उसे नौ हवाई अड्डों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इससे पहले, एयर इंडिया ने भी सरकार से इंडिगो और तुर्किए एयरलाइंस के गठजोड़ को रद्द करने की अपील की थी, यह कहते हुए कि तुर्किए का पाकिस्तान के प्रति समर्थन भारत की सुरक्षा और व्यापारिक हितों के लिए खतरा हो सकता है।

इंडिगो की प्रतिक्रिया

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को कहा कि तुर्किए एयरलाइंस के विमानों के वेट लीजिंग पर सरकार के सभी नियमों का पालन करेंगे। वेट लीजिंग में विमान देने वाली कंपनी ही चालक दल, रखरखाव और बीमा का इंतजाम करती है। इंडिगो तुर्किए एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए दो बोइंग 777 विमानों के साथ इस्तांबुल के लिए सीधी उड़ानें संचालित कर रही है, जिनमें से प्रत्येक में 500 से अधिक सीटें हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!