दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर किया धमाकेदार डांस, यूजर्स बोले— बस आज की रात...

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 03:18 PM

the bride and groom on stage users said just for tonight

शादी का त्योहार हो और डांस फ्लोर सूना हो, ऐसा शायद ही कभी देखने को मिलता है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने मिलकर ऐसा शानदार डांस किया कि हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं। गुलाबी रंग की पोशाक में दुल्हन...

नेशनल डेस्क: शादी का त्योहार हो और डांस फ्लोर सूना हो, ऐसा शायद ही कभी देखने को मिलता है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने मिलकर ऐसा शानदार डांस किया कि हर किसी की नजरें उन पर टिक गईं। गुलाबी रंग की पोशाक में दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थी, जबकि दूल्हा नीले सूट-बूट में स्टाइलिश और जेंटलमैन लुक में नजर आया।

डांस में झलकता प्यार और तालमेल
वीडियो में दोनों का डांस सिर्फ कदमों का मेल नहीं बल्कि उनके बीच की गहरी दोस्ती, प्यार और समझ का प्रतीक था। जैसे ही म्यूजिक शुरू हुआ, दोनों ने ऐसे तालमेल से कदम मिलाए कि पूरा माहौल रोमांटिक फिल्मों जैसा लगने लगा। दुल्हन की कमर की लचक और दूल्हे के सरल, पर फोकस्ड स्टेप्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर बढ़ा रोमांस का माहौल
यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी रोमांटिक हो उठे। कई लोगों ने इस जोड़ी को “रियल लाइफ रोमांस” बताया, तो कुछ ने कहा कि आज के समय में जहां रिश्ते जल्दी टूट जाते हैं, ऐसे पल दिल को नई उम्मीद देते हैं। कई यूजर्स ने कमेंट कर इस जोड़ी की तारीफ की और कहा कि यह देख कर सच्चा प्यार समझ में आता है।

वीडियो हुआ वायरल, लाखों ने देखा
Balaji Photographys नामक फेसबुक पेज से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो को कई लोगों ने लाइक और शेयर किया, साथ ही मजेदार और प्यार भरे कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, "अभी नाच ले अपनी मर्जी से, जिंदगी भर अपने इशारों पर नचाएगी," तो किसी ने मजाक में कहा, "आज रात तो बेटा तेरी टांगें दर्द करेंगी।"

राजस्थान के दूल्हे का स्टाइल?
कुछ यूजर्स ने इस वीडियो में दूल्हे के अंदाज को देखकर मजाक में कहा कि यह तो राजस्थान का दूल्हा लगता है, जो स्टाइल और जोश से भरपूर है। इस तरह के कमेंट्स ने वीडियो को और भी मजेदार बना दिया है।



 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!