नई 'बाबा वेंगा' की भविष्यवाणी से दुनिया में डर का माहौल! क्या जुलाई में मचेगी तबाही?

Edited By Radhika,Updated: 19 Jun, 2025 05:24 PM

the new prophecy of  baba vanga  has created fear in the world

जापानी मंगा कलाकार रयो तत्सुकी द्वारा पहले की गई कई पुरानी भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं, जिससे उन्हें 'नई बाबा वेंगा' कहा जा रहा है। इस डर से जापान के पर्यटन में गिरावट आई है। जापानी अधिकारी इसे अफवाह बताकर खारिज कर रहे हैं और लोगों से निश्चिंत रहने...

नेशनल डेस्क: जापानी मंगा कलाकार रयो तत्सुकी द्वारा पहले की गई कई पुरानी भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं, जिससे उन्हें 'नई बाबा वेंगा' कहा जा रहा है। इस डर से जापान के पर्यटन में गिरावट आई है। जापानी अधिकारी इसे अफवाह बताकर खारिज कर रहे हैं और लोगों से निश्चिंत रहने की अपील कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दहशत

जापानी मंगा कलाकार की इस डरावनी भविष्यवाणी ने सोशल मीडिया पर भयंकर हंगामा मचा रखा है। लाखों लोग इसे लेकर तनाव में हैं और लगातार इस पर पोस्ट और वीडियो शेयर कर रहे हैं। कोई सुनामी की आशंका जता रहा है, तो कोई कह रहा है कि महाप्रलय आने वाली है, जिसकी जड़ें जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के भीतर किसी रहस्यमयी दरार से जुड़ी हो सकती हैं। यह अफवाहें तेजी से फैल रही हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया है।

PunjabKesari

कौन हैं रयो तत्सुकी?

रयो तत्सुकी खुद को बुरे सपनों के ज़रिए भविष्य देखने वाली बताती हैं। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने अपनी किताब 'द फ्यूचर आई सॉ' में जिन घटनाओं का ज़िक्र किया है, उनमें से कई सच साबित हुई हैं। सबसे ज़्यादा चर्चा उनकी 1999 में की गई उस भविष्यवाणी की होती है, जो मार्च 2011 में जापान में आए शक्तिशाली भूकंप और सुनामी से काफी मिलती-जुलती थी। इस प्राकृतिक आपदा ने जापान को हिलाकर रख दिया था और इसका असर पूरी दुनिया ने देखा था।

अब 5 जुलाई को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणी ने लोगों में और ज़्यादा खौफ पैदा कर दिया है। हालाँकि, रयो तत्सुकी ने अपनी किताब में साफ-साफ नहीं बताया है कि आखिर ये आपदा क्या होगी, लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे एक शक्तिशाली भूकंप और सुनामी मान लिया है, जो महाप्रलय का कारण बन सकते हैं।

भविष्यवाणी का असर: पर्यटन पर गिरी गाज

इस डरा देने वाली भविष्यवाणी का असर जापान के पर्यटन उद्योग पर भी पड़ा है। ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, जून के आखिर और जुलाई की शुरुआत में जापान के लिए फ्लाइट बुकिंग में सबसे ज़्यादा गिरावट दर्ज की गई है।

PunjabKesari

हांगकांग की एक ट्रैवल एजेंसी का कहना है कि ऐसा लगता है कि पर्यटक डर के मारे जापान का नाम तक नहीं लेना चाहते! एजेंसी का कहना है कि अप्रैल-मई के स्प्रिंग ब्रेक में भी जापान की बुकिंग में 50 फीसदी तक गिरावट आई थी। वहीं, कई लोगों ने अपनी गर्मियों की छुट्टियों की योजना तक रद्द कर दी है, जिससे जापान की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

जापान का संदेश: 'अफवाहों पर ध्यान न दें'

दूसरी ओर, जापान सरकार ने इन भविष्यवाणियों को पूरी तरह से बकवास करार दिया है। मियागी प्रांत के गवर्नर योशिहिरो मुराई ने जनता और पर्यटकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा, "बिंदास होकर जापान आएं। ऐसी अफवाहें पर्यटन को प्रभावित करती हैं। डरने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि जापानी देश छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं।" सरकार और स्थानीय प्रशासन लोगों को आश्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें डरने की कोई ज़रूरत नहीं है और देश पूरी तरह से सुरक्षित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!