ताजमहल देखने आए पर्यटकों को गूगल मैप ने पहुंचा दिया थाने, पुलिस ने घेर काटा चालान; कार भी की सीज

Edited By Updated: 06 May, 2025 06:12 PM

tourists entered the yellow zone because of google map police took action

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल घूमने आए 3 पर्यटक उस वक्त मुश्किल में पड़ गए जब गूगल मैप के भरोसे चलते हुए वे थाने में दाखिल हो गए। यहां पहुंचने पर पुलिस ने तीनों पर शांतिभंग की धारा में चालान कर उनकी कार को सीज कर दिया।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल घूमने आए 3 पर्यटक उस वक्त मुश्किल में पड़ गए जब गूगल मैप के भरोसे चलते हुए वे थाने में दाखिल हो गए। यहां पहुंचने पर पुलिस ने तीनों पर शांतिभंग की धारा में चालान कर उनकी कार को सीज कर दिया।

ये घटना रविवार शाम की है, जब एक कार अमर विलास बैरियर को पार कर यलो जोन में जा घुसी। इस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है और केवल विशेष गोल्फ कार्ट्स को ही अनुमति प्राप्त है। पुलिस के मुताबिक, कार में दो युवतियां और एक युवक सवार थे। कार एक युवती चला रही थी। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए बैरियर के पास कार को रोका और तीनों को हिरासत में ले लिया। जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पर्यटकों ने बताया कि वे गूगल मैप की मदद से ताजमहल देखने आए थे और गलती से इस क्षेत्र में दाखिल हो गए।

एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि जब कार बैरियर पार कर आगे बढ़ी, तो पुलिस और पीएसी के जवानों ने कार को घेर लिया। शुरुआती पूछताछ में कार सवारों ने पुलिस से बहस की और अभद्रता भी की। पुलिस ने बताया कि तीनों नशे की हालत में थे।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिवम चौधरी (निवासी तुकमीरपुर, दिल्ली) बताया, जबकि युवतियों की पहचान निकिता सिंह और तनिष्का भाटी (निवासी सेक्टर 73, नोएडा) के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों पर शांतिभंग की धारा में चालान किया और उनकी कार को सीज कर लिया। हालांकि बाद में जब उन्हें बताया गया कि उन्होंने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है, तो तीनों ने अपनी गलती स्वीकार की। मामला यह भी उजागर करता है कि तकनीक पर पूरी तरह निर्भर रहना कभी-कभी परेशानी का सबब बन सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!