ट्रक ड्राइवरों का दुश्मन, हाईवे का 'साइको किलर', जानिए कैसे पहलवान संदीप बना सबसे बड़ा हत्यारा

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 12:13 PM

truck driver mu rder on highway baghpat police en counter

एक हादसा, एक गहरा सदमा और एक साधारण इंसान से खतरनाक अपराधी बनने की दास्तां... यह कहानी है संदीप लोहार उर्फ संदीप पहलवान की, जो कभी हरियाणा का एक पहलवान था और बाद में हाईवे पर कहर बन गया। संदीप की कहानी में दर्द भी है, पागलपन भी और अपराध की खौफनाक...

नेशनल डेस्क: एक हादसा, एक गहरा सदमा और एक साधारण इंसान से खतरनाक अपराधी बनने की दास्तां... यह कहानी है संदीप लोहार उर्फ संदीप पहलवान की, जो कभी हरियाणा का एक पहलवान था और बाद में हाईवे पर कहर बन गया। संदीप की कहानी में दर्द भी है, पागलपन भी और अपराध की खौफनाक परतें भी। हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का रहने वाला संदीप लोहार पहले एक पहलवान था। उसकी जिंदगी सामान्य थी, लेकिन साल 2013 में सब कुछ बदल गया। एक सड़क हादसे में उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई। संदीप ने इस हादसे के लिए ट्रक ड्राइवर को दोषी ठहराया। उस दिन के बाद से उसके मन में ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ गहरी नफरत घर कर गई। बेटी की मौत का बदला लेने के जुनून में संदीप ने ट्रक चालकों को अपना दुश्मन मान लिया और धीरे-धीरे एक साइको किलर बन गया। उसे ट्रक ड्राइवरों को मारकर एक अजीब तरह का सुकून मिलने लगा।

हत्या का तरीका था बेहद खतरनाक और चालाकी भरा

संदीप का अपराध करने का तरीका न सिर्फ शातिराना था बल्कि बेहद डरावना भी। वह पहले ट्रक चालकों से दोस्ती करता, उनके साथ भोजन करता, शराब पीता और फिर सही मौका देखकर हत्या कर देता। उसका तरीका अलग-अलग होता — कभी गला दबाकर, कभी गोली मारकर और कभी चाकू या किसी धारदार हथियार से वार कर। हत्या के बाद वह ट्रक से कीमती सामान लूटकर फरार हो जाता। पुलिस का कहना है कि उसने अब तक कम से कम चार ट्रक ड्राइवरों की हत्या की थी और दर्जनों लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

कानपुर की लूट ने बनाया मोस्ट वांटेड

संदीप की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली वारदात थी 15 मई 2025 को कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में हुई लूट। उसने चार करोड़ रुपये की निकेल प्लेट से लदे ट्रक को लूट लिया। यह लूट इतनी बड़ी थी कि इसके बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। यूपी पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया। उसकी तलाश में एसटीएफ और कई राज्यों की पुलिस जुट गई। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में हत्या, लूट और डकैती के कुल 15 से अधिक मामले दर्ज थे।

बागपत में पुलिस मुठभेड़ में अंत

29 जून 2025 की रात को पुलिस को संदीप की बागपत जिले के मवीकलां इलाके में मौजूदगी की सूचना मिली। नोएडा एसटीएफ यूनिट और बागपत पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान संदीप ने पुलिस पर गोलीबारी की, लेकिन जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बागपत के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि संदीप बेहद खतरनाक अपराधी था और हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को ही निशाना बनाता था। फिलहाल उसका एक साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, कारतूस और कुछ अन्य सामान बरामद किया है। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इसे हाईवे लूट और हत्या की वारदातों को रोकने में एक बड़ी सफलता बताया है। पुलिस अब संदीप के पूरे आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि उसके जैसे अन्य अपराधियों को भी पकड़ा जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!