UAE का भारतीयों को "लाइफटाइम गोल्डन वीज़ा" देने को लेकर नया ऐलान, कहा- खबरें झूठी व बेबुनियाद

Edited By Updated: 09 Jul, 2025 07:12 PM

uae s icp denies reports related to golden visa rules

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सरकार ने उन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि भारतीय नागरिकों को...

Dubai:संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सरकार ने उन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि भारतीय नागरिकों को "लाइफटाइम गोल्डन वीज़ा" दिया जा रहा है। UAE के संघीय प्राधिकरण  पहचान, नागरिकता, सीमा शुल्क और पोर्ट सुरक्षा (ICP)  ने साफ शब्दों में कहा है कि "कुछ विशेष राष्ट्रीयताओं को जीवनभर का गोल्डन वीज़ा देने का कोई प्रावधान नहीं है" और इस तरह की खबरें  पूरी तरह गलत व अफवाह पर आधारित हैं। 

 

क्या है गोल्डन वीज़ा?
गोल्डन वीज़ा यूएई की ओर से जारी किया जाने वाला एक विशेष रेजिडेंसी वीज़ा है, जो आमतौर पर 5 या 10 वर्षों के लिए दिया जाता है। यह वीज़ा मुख्य रूप से निवेशकों, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, उद्यमियों, और उत्कृष्ट छात्रों को दिया जाता है, ताकि वे यूएई में लंबी अवधि तक रहकर अपना योगदान दे सकें।

 

अफवाहों की सच्चाई
हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइट्स पर यह दावा किया जा रहा था कि यूएई ने भारतीय नागरिकों के लिए "लाइफटाइम गोल्डन वीज़ा"  स्कीम शुरू की है। कई लोगों ने इसे साझा किया और वीज़ा संबंधी सेवा प्रदाताओं ने इस पर पैकेज बेचना भी शुरू कर दिया।इस पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए  Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP)  ने बताया कि “यूएई में किसी भी विशेष राष्ट्रीयता के लिए 'लाइफटाइम' वीज़ा की कोई नीति नहीं है। गोल्डन वीज़ा कुछ मानकों के तहत पात्रता पूरी करने वाले व्यक्तियों को एक तय समय के लिए जारी किया जाता है।” 

 

भारतीयों को क्या है मौजूदा लाभ?
UAE में लाखों भारतीय काम कर रहे हैं और वहां की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में भारतीय नागरिकों को 10 साल तक का गोल्डन वीज़ा  अवश्य मिलता है, लेकिन यह "लाइफटाइम"  नहीं होता और इसे समय-समय पर रिन्यू करना होता है। UAE सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की भ्रामक और आधिकारिक पुष्टि के बिना फैलाई गई जानकारियों पर विश्वास न करें। साथ ही किसी भी वीज़ा से जुड़ी जानकारी के लिए केवल अधिकृत सरकारी वेबसाइट या यूएई दूतावास से संपर्क करें।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!