ब्रिटेन की मंत्री लीसा नंदी का भावुक संदेश-"इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़े"

Edited By Updated: 24 Apr, 2025 10:58 AM

united with india in grief uk minister lisa nandy

कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पूरी दुनिया में शोक की लहर है। इसी क्रम में ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री लीसा...

London: कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पूरी दुनिया में शोक की लहर है। इसी क्रम में ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री लीसा नंदी ने बुधवार शाम लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई और कुछ क्षण का मौन भी रखा। भारतीय उच्चायोग और उनके मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में लीसा नंदी ने कहा,“यह समय बेहद कठिन है क्योंकि दुनिया भर में आतंकवादी हमलों की विभीषिका महसूस की जा रही है। इस प्रकार की क्रूरता सीमाओं से परे जाती है।” 


ये भी पढ़ेंः- तस्लीमा नसरीन का पहलगाम हमले को लेकर तीखा प्रहार, बोलीं-" जब तक इस्लाम जिंदा रहेगा, आतंकवाद भी रहेगा"

उन्होंने आगे कहा, “मैं ब्रिटिश सरकार की ओर से पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और न्याय व शांति के लिए हरसंभव समर्थन का वादा करती हूं।”मंत्री नंदी ने इस मौके पर भारत और ब्रिटेन के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “ऐसे कठिन समय में सच्चे मित्रों की अहमियत और बढ़ जाती है। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पहले ही कह चुके हैं – हम इस गहरे दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं।” गौरतलब है कि लीसा नंदी भारतीय मूल की हैं और उनके पिता दीपक नंदी का जन्म कोलकाता में हुआ था। उन्होंने गर्व के साथ अपनी भारतीय विरासत का भी उल्लेख किया और कहा कि उन्हें अपनी जड़ों पर गर्व है।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!