लव मैरिज की जिद पर शिवानी की हत्या, रातोंरात पिता ने जला दी लाश, अस्ठियां यमुना में बहाई

Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Jun, 2025 02:49 PM

uttar pradesh baghpat honor killing shivani

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो फिर से बताता है कि ‘ऑनर किलिंग’ का काला सच आज भी हमारे समाज में दहशत बरपा रहा है। शिवानी जो एक साधारण गांव की 18 वर्षीय युवती, अंकित नामक युवक से कुछ समय पहले प्यार करने लगी थी। दोनों...

नेशनल डेस्क:   समाज में 'इज़्ज़त' के नाम पर हो रहे अपराधों की काली सच्चाई एक बार फिर सामने आई है। लव मैरिज की ज़िद कर रही शिवानी नाम की युवती को उसके अपने ही पिता ने मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद परिवार ने रातोंरात शव को जला डाला और अस्थियां यमुना नदी में प्रवाहित कर दीं, ताकि कोई सुराग न बचे।

रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले का है। जहां 21 वर्षीय शिवानी, जो अपने पड़ोसी अंकित से प्रेम करती थी और उससे शादी की ज़िद पर अड़ी थी, अपने ही परिवार की क्रूरता का शिकार हो गई। प्यार को ‘इज़्ज़त’ पर खतरा मान बैठे उसके अपनों ने मिलकर वो किया जिसे सुनकर दिल कांप उठे। गला दबाकर हत्या की, शव के पास घंटों बैठे रहे, फिर रातों-रात लाश को यमुना किनारे जलाकर अस्थियों को बहा दिया—ताकि दुनिया को खबर तक न हो।

घटना की पूरी कहानी:

शिवानी और अंकित पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन जब यह बात परिवार को पता चली, तो उन्होंने शिवानी को घर में बंद कर दिया। अंकित के अनुसार, लड़की के घरवालों ने उसे समझाने की जगह मारपीट शुरू कर दी, लेकिन शिवानी अपने फैसले पर अडिग रही।

 हत्या की रात – दिल दहला देने वाली क्रूरता

मंगलवार रात, जब शिवानी ने फिर से शादी की बात दोहराई, तो परिजनों ने मौत का फैसला ले लिया। पुलिस के मुताबिक:

  • मां बबीता, पिता संजीव और फुफेरी बहन ने मिलकर शिवानी के हाथ-पैर पकड़ लिए,

  • वहीं उसका भाई रवि गला दबाकर उसकी जान ले बैठा।

  • इसके बाद सभी ने करीब एक घंटे तक शव के पास बैठकर चुप्पी साधे रखी,

  • रात में लाश को यमुना किनारे ले जाकर जला दिया और

  • अस्थियां वहीं बहा दीं, ताकि कोई सबूत न बचे।

 प्रेमी की सतर्कता से खुला राज

बुधवार सुबह जब अंकित ने शिवानी का फोन बंद पाया और उसे अनहोनी की आशंका हुई, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जैसे ही जांच शुरू हुई, परत-दर-परत परिवार का काला सच सामने आता गया। पुलिस ने शिवानी के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भाई और फुफेरी बहन फरार हैं।

 पुलिस का बयान:

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, यह मामला ऑनर किलिंग का है। फरार आरोपी रवि और बहन की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। शव और अस्थियों को नष्ट करने का उद्देश्य सबूत मिटाना था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!