Edited By Rohini Oberoi,Updated: 24 Dec, 2025 12:12 PM

गुलाबी नगरी के शास्त्री नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी महिला मित्र की बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव को कई परतों में पैक कर पड़ोस के खाली पड़े मकान में फेंक दिया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की...
नेशनल डेस्क। गुलाबी नगरी के शास्त्री नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी महिला मित्र की बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव को कई परतों में पैक कर पड़ोस के खाली पड़े मकान में फेंक दिया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से महज़ 4 घंटे में इस सनसनीखेज केस को सुलझा लिया।
कट्टे में मिली लाश, इलाके में मची चीख-पुकार
घटना का खुलासा मंगलवार सुबह हुआ जब शास्त्री नगर की सुभाष कॉलोनी में रहने वाली मुन्नी देवी ने अपने घर के गलियारे में एक संदिग्ध प्लास्टिक का कट्टा पड़ा देखा। मुन्नी देवी ने जब अपने किराएदार की मदद से वह कट्टा खुलवाया तो अंदर महिला की लाश देखकर सबकी रूह कांप गई। मृतका की पहचान बबिता शर्मा के रूप में हुई जो पिछले कुछ दिनों से लापता थी।
पैसों का विवाद और खूनी साजिश
पुलिस की जांच में आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू (36) का नाम सामने आया। पूछताछ में उसने जो बताया वो हैरान करने वाला था। जितेन्द्र और बबिता के बीच काफी समय से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। जितेन्द्र का दावा है कि बबिता उसे पैसों के लिए परेशान कर रही थी। 21 दिसंबर को जितेन्द्र बबिता को अपने खाली पड़े पुराने मकान पर ले गया और धारदार हथियार से उसके गले और सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जितेन्द्र ने वह मकान हाल ही में बेच दिया था लेकिन चाबी उसके पास ही थी। उसे लगा कि खाली घर होने के कारण पुलिस उस पर शक नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: Engineer पति को था बैंकर पत्नी के चरित्र पर शक, दूर रहने के लिए कहीं और हो गई शिफ्ट, जब बात बर्दाश्त नहीं हुआ तो सरेआम...
30 घंटे तक लाश की पैकिंग और सबूत मिटाने की कोशिश
आरोपी कितना शातिर था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हत्या के बाद वह करीब 30 घंटे तक शव के पास ही रहा। उसने शव को पहले प्लास्टिक के कट्टे में डाला फिर उसे कंबल में लपेटा और दोबारा एक बड़े कट्टे में पैक किया ताकि बदबू न आए। उसने घर के फर्श को कई बार पानी से धोया ताकि खून का एक भी कतरा न बचे। खून से सने कपड़े उसने अमानीशाह नाले में फेंक दिए। मौका पाकर उसने भारी कट्टे को पड़ोस के मकान की सीढ़ियों के पास फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: दिल्लीवालों सावधान! ब्रांडेड पैकेट में मिल रहा मौत का सामान, आपकी किचन तक पहुंचा 'Slow Poison', ओरियो से लेकर स्टारबक्स...
डॉग स्क्वॉयड और पुलिस की मुस्तैदी
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी वहीं भीड़ में खड़ा होकर तमाशा देख रहा था ताकि उसे पुलिस की हर हरकत का पता रहे लेकिन डॉग स्क्वॉयड के खोजी कुत्ते ने सारा खेल बिगाड़ दिया। कुत्ता घटनास्थल से सूंघते हुए सीधे आरोपी के घर तक जा पहुंचा और वहां चक्कर काटने लगा। पुलिस को तुरंत शक हुआ और जितेन्द्र को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।