Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Jun, 2025 08:39 AM
उत्तर प्रदेश की तपती धरती पर राहत की फुहारें आने वाली हैं! जून की झुलसाती धूप से परेशान लोगों को अब मौसम कुछ राहत देने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बादलों की धमक के साथ बारिश और...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश की तपती धरती पर राहत की फुहारें आने वाली हैं! जून की झुलसाती धूप से परेशान लोगों को अब मौसम कुछ राहत देने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बादलों की धमक के साथ बारिश और आंधी की दस्तक होगी। लेकिन राहत के साथ-साथ सावधानी भी जरूरी है, क्योंकि कुछ जिलों में अभी भी गर्मी का कहर बरकरार रहेगा।
काले बादलों की एंट्री, बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, 14 जून से अगले 3-4 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट ले सकता है। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में बारिश की संभावना सबसे अधिक बताई गई है:
-
महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बदायूं, संभल, इटावा, हाथरस और अलीगढ़।
कहीं राहत, तो कहीं और बढ़ेगी गर्मी – हीटवेव अलर्ट जारी
जहां पूर्वी और मध्य यूपी में बारिश की फुहारें राहत देंगी, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी की मार से अभी छुटकारा नहीं मिलेगा। मौसम विभाग ने यहां हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
गर्मी की चपेट में रहने वाले जिले:
ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा। यहां अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जो स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
क्यों बदल रहा है मौसम? वैज्ञानिकों की राय
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, दक्षिण भारत के ऊपर बन रहे एक शक्तिशाली साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से उत्तर भारत, विशेषकर यूपी में हवाओं और बादलों की गति बढ़ेगी। इसका असर आने वाले दिनों में और अधिक दिख सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 से 25 जून के बीच पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट होगी।
शुक्रवार को बदले मौसम के संकेत – 13 जिलों में बरसे बादल
बीते शुक्रवार को राज्य के 13 जिलों में बारिश दर्ज की गई। इनमें शामिल हैं:
-
गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बस्ती, बलिया, फर्रुखाबाद, बिजनौर और अमरोहा।
इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम कुछ देर के लिए सुहावना हो गया।
सबसे तपता शहर – आगरा बना गर्मी का केंद्र
13 जून को आगरा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.0°C रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा झांसी (44.9°C), वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में भी तापमान 42°C से ऊपर रहा।