‘वाजपेयी भारत में आधुनिक दूरसंचार प्रणाली के जनक’

Edited By shukdev,Updated: 16 Aug, 2018 11:03 PM

vajpayee father of modern telecommunication in india

देश के दूरसंचार उद्योग के अग्रणी उद्योगपतियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश में ‘आधुनिक दूरसंचार व्यवस्था’ का जनक बताया। वाजपेयी का आज 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन और भारती एयरटेल के संस्थापक...

नई दिल्ली: देश के दूरसंचार उद्योग के अग्रणी उद्योगपतियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश में ‘आधुनिक दूरसंचार व्यवस्था’ का जनक बताया। वाजपेयी का आज 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन और भारती एयरटेल के संस्थापक सुनील भारती मित्तल ने कहा कि वह महान आर्थिक सुधारक थे। उन्हें सही मायनों में भारत में आधुनिक दूरसंचार प्रणाली की शुरुआत करने वाला कहा जाना चाहिए।

PunjabKesari

वाजपेयी के समय 1999 राष्ट्रीय दूरसंचार नीति लाई गई जिससे उद्योग को शुरुआती दौर की चुनौतियों से उबरने में मदद मिली। सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वाजपेयी को देश में दूरसंचार क्षेत्र को खोलने के लिए याद किया जाएगा। चंद्रशेखर की बीपीएल मोबाइल सर्विस कंपनी थी। चंद्रशेखर ने कहा कि वाजपेयी ने देश में दूरसंचार क्षेत्र के विस्तार के लिए नीतिगत पहल की।  

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!