Vehicle RC: अब RC घर भूल गए तो भी कोई टेंशन नहीं – बस फोन में ये होना चाहिए डॉक्यूमेंट!

Edited By Updated: 30 May, 2025 02:42 PM

vehicle rc vehicle rc rc online rc digital digilocker car bike scooty

अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) यानी वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र का महत्व तो जानते ही होंगे। ये सिर्फ एक कागज नहीं, बल्कि इस बात का सबूत है कि वाहन आपके नाम पर रजिस्टर्ड है। पर क्या हो अगर ये डॉक्युमेंट अचानक आपके पास न हो और...

नेशनल डेस्क: अगर आप रोज़ गाड़ी चलाते हैं तो एक डर हमेशा बना रहता है – कहीं ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया और RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) घर पर छूट गई तो? लेकिन अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं। अब जमाना डिजिटल RC का है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन में एक क्लिक में दिखाकर चालान से बच सकते हैं।

अब आप अपने मोबाइल में RC की सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं और चालान से बच सकते हैं। यह सुविधा न सिर्फ कानूनी तौर पर मान्य है, बल्कि DigiLocker और Parivahan Sewa पोर्टल जैसे सरकारी प्लेटफॉर्म्स के जरिए पूरी तरह सुरक्षित भी है।

आइए जानते हैं – मोबाइल में RC कैसे डाउनलोड करें और हमेशा के लिए बेफिक्र हो जाएं।

 RC डाउनलोड करने के दो आसान तरीके

1. Parivahan Sewa पोर्टल से RC डाउनलोड करें

  1. Parivahan Sewa पोर्टल पर जाएं।

  2. "Online Services" टैब पर क्लिक करें और "Vehicle Related Services" चुनें।

  3. अपने राज्य को सिलेक्ट करें।

  4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।

  5. वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर भरें।

  6. अब “Download Document” विकल्प पर क्लिक करें और RC की सॉफ्ट कॉपी सेव करें।

  7. चाहें तो “RC Print” ऑप्शन से इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

 2. DigiLocker ऐप से RC कैसे निकालें?

  1. DigiLocker वेबसाइट या ऐप खोलें।

  2. लॉगिन करने के लिए आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें।

  3. "Issued Documents" सेक्शन में जाएं और "Ministry of Road Transport and Highways" सेलेक्ट करें।

  4. “Registration Certificate” ऑप्शन पर क्लिक करें।

  5. मांगी गई जानकारी भरें जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम।

  6. RC आपके अकाउंट में सेव हो जाएगी जिसे आप कभी भी देख या डाउनलोड कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है Digital RC?

  • कागज के डॉक्युमेंट साथ न हों तब भी पहचान प्रमाण

  • DigiLocker या mParivahan ऐप में दिखाना पूरी तरह वैध है

  • चालान से बचाव और समय की बचत

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!