Voter ID Card: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला — अब सिर्फ 15 दिन में नया या अपडेटेड वोटर आईडी कार्ड मिलेगा

Edited By Updated: 18 Jun, 2025 06:02 PM

voter id name voter id address voter id photo voter id in 15 days

अब नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना हो या उसमें नाम, पता, फोटो या किसी और जानकारी में बदलाव करवाना हो, यह सब कुछ मात्र 15 दिनों के भीतर हो सकेगा। न लंबी लाइनें, न महीनों का इंतज़ार और न ही अधिकारियों के बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत।

नई दिल्ली: अब नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना हो या उसमें नाम, पता, फोटो या किसी और जानकारी में बदलाव करवाना हो, यह सब कुछ मात्र 15 दिनों के भीतर हो सकेगा। न लंबी लाइनें, न महीनों का इंतज़ार और न ही अधिकारियों के बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत।

 क्या बदला है नई प्रक्रिया में?

 कैसे करें आवेदन?

  1. NVSP पोर्टल (https://www.nvsp.in) या Voter Helpline App के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन करें।

  2. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें – पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण और फोटो।

  3. फॉर्म सबमिट करें और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिससे आप अपनी एप्लिकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।

 किन सेवाओं पर मिलेगा लाभ?

  • नया वोटर आईडी बनवाना

  • नाम, जन्मतिथि, पता या फोटो में बदलाव

  • किसी और राज्य या निर्वाचन क्षेत्र में ट्रांसफर

  • मृतकों के नाम हटवाना या दोहराव हटाना

 किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?

  • पहली बार वोटर बनने वाले युवा

  • जो लोग नए पते पर शिफ्ट हुए हैं

  • नाम, फोटो या अन्य जानकारी में सुधार करवाने वाले लोग

  • जिनका कार्ड अभी तक नहीं बना या खो गया है

क्यों है यह बदलाव अहम?

अब तक लाखों लोग सिर्फ इसलिए वोट नहीं दे पाते थे क्योंकि उन्हें या तो रजिस्ट्रेशन का समय नहीं मिल पाता था, या फिर कार्ड आने में महीनों लग जाते थे। लेकिन अब यह देरी खत्म हो जाएगी और लोग समय पर अपना वोटर कार्ड पाकर चुनावों में भाग ले सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!