Vrindavan Hotels: होटल रूम में मिला हिडन कैमरा! वृंदावन घूमने आए शख्स का खुलासा देख हैरान रह जाएंगे

Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Jun, 2025 09:15 AM

vrindavan hotels hidden camera vrindavan ashrams vrindavan dharamshalas

वृंदावन और मथुरा, श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़े शहर, न सिर्फ धार्मिक बल्कि ऐतिहासिक रूप से भी खास स्थान रखते हैं। हर दिन यहां हजारों श्रद्धालु आते हैं—कोई बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने, तो कोई श्रीकृष्ण जन्मभूमि की पावन भूमि पर आस्था जताने। ज़ाहिर...

नेशनल डेस्क: वृंदावन और मथुरा, श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़े शहर, न सिर्फ धार्मिक बल्कि ऐतिहासिक रूप से भी खास स्थान रखते हैं। हर दिन यहां हजारों श्रद्धालु आते हैं—कोई बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने, तो कोई श्रीकृष्ण जन्मभूमि की पावन भूमि पर आस्था जताने। ज़ाहिर है, इतनी बड़ी तादाद में आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए होटल, आश्रम या धर्मशाला जैसी जगहों का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस कमरे में आप ठहरे हैं, वह आपकी निजता के लिए कितना सुरक्षित है?

वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

हाल ही में एक पर्यटक द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो ने लोगों को चौंका कर रख दिया। वीडियो में उस शख्स ने दावा किया कि वृंदावन के एक होटल के कमरे में उसे ऐसा कुछ नज़र आया जो काफी संदिग्ध लगा। कमरे की एक दीवार पर एक डेकोरेटिव डॉटेड लाइट लगी थी, जो बंद करने पर भी नीली रोशनी देती दिख रही थी—ऐसा लग रहा था जैसे वह किसी छिपे कैमरे का लेंस हो। उसने कहा, “अगर ये होटल कपल्स या फैमिलीज़ के लिए इतने अनसेफ हैं, तो फिर कोई कैसे दोबारा इन जगहों पर भरोसे के साथ आएगा?” वीडियो में उसने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhagwat Yatri (@bhagwatyatri)

लोग क्या कह रहे हैं?

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इसे फेक बताया और कहा कि यह महज़ स्विचबोर्ड का इंडिकेटर हो सकता है। किसी ने इसे घर में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली नाइट लाइट करार दिया। तो वहीं कुछ यूज़र्स ने उस व्यक्ति को आगाह किया कि "बिना पक्के सबूत" इस तरह का दावा करना भारी पड़ सकता है।

फिर भी सावधानी जरूरी

सच्चाई जो भी हो, लेकिन यह घटना एक बार फिर उस चिंता को उजागर करती है जो पर्यटकों की सुरक्षा और निजता से जुड़ी है। तो अगर आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो इन आसान लेकिन असरदार सेफ्टी टिप्स को जरूर अपनाएं:

 हिडन कैमरा कैसे पकड़ें? आसान टिप्स

  1. फ्लैशलाइट टेस्ट करें:
    स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट को उन जगहों पर फोकस करें जहां कैमरा छुपा हो सकता है (घड़ी, डेकोर आइटम, डिवाइस स्लॉट)। कैमरा लेंस पर रोशनी टकराएगी तो वह चमक उठेगा।

  2. इन्फ्रारेड लाइट पहचानें:
    कमरे की लाइट्स बंद करें और स्मार्टफोन कैमरे से कमरे का निरीक्षण करें। अगर कहीं चमकदार बिंदु दिखे, तो वहां कुछ गड़बड़ हो सकती है।

  3. स्पेशल ऐप्स की मदद लें:
    Detectify, Hidden IR Camera Detector जैसे ऐप्स से रूम में छिपे कैमरे पहचाने जा सकते हैं। ये ऐप्स लेंस या इन्फ्रारेड सिग्नल को ट्रैक करते हैं।

  4. Wi-Fi और Bluetooth स्कैन करें:
    होटल का वाई-फाई स्कैन करें। अगर कोई अनजान या अजीब नाम वाला डिवाइस दिखे, तो सतर्क हो जाएं। ब्लूटूथ ऑन कर अनजान डिवाइसेस की भी जांच करें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!