IMD Rain Alert: इन राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी, फसलों को हो सकता भारी नुकसान

Edited By Updated: 28 Apr, 2025 01:35 PM

weather alert imd warning strong storm heavy rain hailstorm thunderstorm

गर्म हवाओं और चटकती धूप के बीच अब मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसके अनुसार आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में तेज आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि का खतरा मंडरा रहा है। बिहार...

नेशनल डेस्क: गर्म हवाओं और चटकती धूप के बीच अब मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसके अनुसार आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में तेज आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि का खतरा मंडरा रहा है। बिहार खास तौर पर इस मौसमी कहर की चपेट में आ सकता है, जहां 20 से अधिक जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक तेज़ हवाएं 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका बनी हुई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
राज्य के जिन जिलों में यह चेतावनी लागू की गई है, उनमें पटना, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, कटिहार और भागलपुर जैसे बड़े जिले शामिल हैं। इन इलाकों में वज्रपात और पेड़ों के गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं, जिसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और बिजली के खंभों व पेड़ों से दूर रहें। प्रशासन ने पहले से सभी राहत और बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा है।

 मौसम का यह बदला हुआ स्वरूप सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है। उत्तर भारत के अन्य राज्यों-जैसे कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा-में भी प्री-मानसून गतिविधियों के तहत तेज़ आंधी और बारिश की आशंका जताई गई है। पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। पूर्वी भारत में 27 अप्रैल के बाद झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी मौसम बिगड़ने के संकेत मिल रहे हैं, वहीं दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों—कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश- में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इस मौसम परिवर्तन को देखते हुए किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि वे फसलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं और फिलहाल सिंचाई कार्य को स्थगित रखें। आम लोगों को खुले मैदानों, ऊंचे स्थानों और बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी गई है।

भयंकर आंधी-तूफान
गौरतलब है कि कुछ ही सप्ताह पहले बिहार और उत्तर प्रदेश में आए एक भयंकर आंधी-तूफान ने 83 लोगों की जान ले ली थी, जिसमें अकेले बिहार में 61 मौतें हुई थीं। ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में लोग तुरंत नजदीकी अधिकारियों या आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से संपर्क करें।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!