50 डिग्री की तपती गर्मी में कौन सा कूलर बेहतर – प्लास्टिक या लोहे का? जानिए सही विकल्प

Edited By Updated: 04 Jun, 2025 12:39 PM

which cooler is better in the scorching heat of 50 degrees plastic

देश के कई हिस्सों में तापमान 45 से 50 डिग्री के पार जा रहा है। ऐसे में एयर कंडीशनर हर किसी के बजट में नहीं आता, और कूलर ही सबसे भरोसेमंद सहारा बनता है। लेकिन जब बाजार में प्लास्टिक और लोहे के कूलर दोनों मौजूद हों, तो सवाल उठता है – इतनी भीषण गर्मी...

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में तापमान 45 से 50 डिग्री के पार जा रहा है। ऐसे में एयर कंडीशनर हर किसी के बजट में नहीं आता, और कूलर ही सबसे भरोसेमंद सहारा बनता है। लेकिन जब बाजार में प्लास्टिक और लोहे के कूलर दोनों मौजूद हों, तो सवाल उठता है – इतनी भीषण गर्मी में कौन सा कूलर ज्यादा ठंडी हवा देगा?

प्लास्टिक बॉडी कूलर: हल्का, लेकिन सीमित कूलिंग
फायदे:
➤ वजन में हल्का, एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाना आसान
➤ बिजली की खपत कम, मोटर लो पावर होती है
➤ दिखने में मॉडर्न, कई डिज़ाइन व रंगों में उपलब्ध

कमियां:

➤ एयर थ्रो कम, बड़े कमरे या हॉल में प्रभावी नहीं
➤ 50 डिग्री जैसी ज्यादा गर्मी में ठंडक महसूस नहीं होती
➤ प्लास्टिक गर्मी में जल्दी गर्म हो सकता है, जिससे कूलिंग घटती है

आयरन बॉडी कूलर: जबरदस्त कूलिंग, लेकिन भारी
फायदे:
➤ लोहे की बॉडी गर्मी को सहन कर सकती है, अंदर का तापमान कम रखती है
➤ बड़ी और हैवी मोटर, तेज हवा और ज्यादा कूलिंग
➤ गर्मी के चरम पर भी आरामदायक हवा

कमियां:

➤ वजन भारी होता है, मूव करना मुश्किल
➤ अधिकतर मॉडलों में व्हील नहीं होते
➤ बिजली की खपत थोड़ी ज्यादा हो सकती है

नतीजा: कौन सा कूलर बेहतर है?
➤ अगर आप तेज गर्मी (50 डिग्री के आसपास) वाले इलाके में रहते हैं और कूलिंग को प्राथमिकता देते हैं, तो लोहे वाला कूलर ज्यादा बेहतर साबित होगा।
➤ वहीं अगर आप छोटे कमरे में उपयोग के लिए हल्का और मोबाइल विकल्प चाहते हैं, तो प्लास्टिक कूलर आपके लिए ठीक रहेगा।
➤ लेकिन कुल मिलाकर, अत्यधिक गर्मी में आयरन बॉडी कूलर ही ज्यादा ठंडी और तेज हवा देगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!