IPL के बीच पृथ्वी शॉ को मिली बड़ी खुशखबरी, इस टीम ने दिया मौका

Edited By Updated: 29 Apr, 2025 08:11 PM

which team gave chance to prithvi shaw in the middle of ipl

आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद जब सभी को लगने लगा था कि पृथ्वी शॉ का करियर डगमगा गया है, तब उनके लिए एक राहतभरी खबर आई है। शॉ को टी20 मुंबई लीग 2025 के लिए आठ आइकन खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 के बीच एक ऐसा खिलाड़ी चर्चा में आ गया है, जिसे इस सीज़न में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। जी हां, बात हो रही है पृथ्वी शॉ की। आईपीएल से बाहर रहने के बावजूद अब उन्हें एक बड़ा मौका मिला है और वो भी उस समय जब देश भर के क्रिकेट फैंस आईपीएल के रंग में डूबे हैं। टी20 मुंबई लीग 2025 में पृथ्वी शॉ को आइकन खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है, और इस फैसले ने उनके करियर को एक नई दिशा देने की उम्मीद जगा दी है।

लीग की तारीख और आयोजन

टी20 मुंबई लीग 2025 का आयोजन 26 मई से 8 जून तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का मकसद मुंबई के उभरते क्रिकेटरों को मंच देना और अनुभवी सितारों से उन्हें सीखने का मौका देना है। इसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे।

शॉ के साथ ये खिलाड़ी भी बने आइकन

इन खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन और मुंबई क्रिकेट में योगदान के आधार पर आइकन चुना गया है। MCA का मानना है कि इनकी मौजूदगी से लीग की गुणवत्ता और युवाओं की सीखने की गति दोनों बढ़ेगी।

पृथ्वी शॉ IPL से क्यों हुए बाहर?

दिल्ली कैपिटल्स ने शॉ को इस साल की नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया था। कयास लगाए जा रहे थे कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें रुतुराज गायकवाड़ के बैकअप के रूप में ले सकती है, लेकिन टीम ने युवा आयुष म्हात्रे पर भरोसा जताया। पृथ्वी शॉ हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की विजेता मुंबई टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 197 रन बनाए। हालांकि यह प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी मौजूदगी से टीम को मजबूती जरूर दी।

MCA अध्यक्ष ने क्या कहा?

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा: “हम इन आठ आइकन खिलाड़ियों को चुनकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। ये खिलाड़ी मुंबई क्रिकेट की परंपरा, मेहनत और सफलता के प्रतीक हैं। इनकी मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और भारत को भविष्य के सितारे मिलेंगे।”

सूर्यकुमार और अय्यर IPL में मचा रहे धमाल

जहां एक ओर पृथ्वी शॉ लीग से बाहर रहे, वहीं उनके साथ चुने गए खिलाड़ी इस समय IPL में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

  • सूर्यकुमार यादव (MI) – 10 मैचों में 427 रन

  • श्रेयस अय्यर (PBKS) – 9 मैचों में 288 रन

  • अजिंक्य रहाणे (KKR) – मिडल ऑर्डर में अहम योगदान

पृथ्वी शॉ के लिए टी20 मुंबई लीग एक नया मौका लेकर आई है। अगर वे इस मंच पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो शायद वे IPL 2026 में एक बार फिर लौट सकते हैं। यह टूर्नामेंट उनके आत्मविश्वास और लय को दोबारा बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!