Edited By PTI News Agency,Updated: 29 Mar, 2023 09:42 PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बुधवार को कहा कि उसने मित्रा एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमईआईपीएल) से 1,753 मेगावॉट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों का 10,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बुधवार को कहा कि उसने मित्रा एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमईआईपीएल) से 1,753 मेगावॉट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों का 10,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस अधिग्रहण सौदे के तहत करीब 10,150 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। इसके तहत मित्रा एनर्जी से 1,753 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा वाली परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया गया है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई जेएसडब्ल्यू निओ एनर्जी लिमिटेड ने दो चरणों में यह अधिग्रहण किया है। इस सौदे के तहत 1,331 मेगावॉट की पवन ऊर्जा इकाई और 422 मेगावॉट की सौर ऊर्जा इकाइयां शामिल हैं।
इस सौदे के साथ ही जेएसडब्ल्यू एनर्जी की कुल क्षमता 4,811 मेगावॉट से 36 प्रतिशत बढ़कर 6,564 मेगावॉट हो जाएगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।