Air India को सालाना 600 मिलियन डॉलर का नुकसान, सरकार से मदद की गुहार

Edited By Updated: 02 May, 2025 12:56 PM

air india loses 600 million every year appeal for help from the government

पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के फैसले का सबसे बड़ा खामियाजा एयर इंडिया को भुगतना पड़ रहा है। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके...

बिजनेस डेस्कः पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के फैसले का सबसे बड़ा खामियाजा एयर इंडिया को भुगतना पड़ रहा है। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके चलते एयर इंडिया को यूरोप, अमेरिका और अन्य गंतव्यों के लिए वैकल्पिक लंबा मार्ग अपनाना पड़ रहा है, जिससे कंपनी को सालाना लगभग 600 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है।

सरकार से मुआवजे की मांग

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया ने सरकार को लिखी एक चिट्ठी में अनुमान जताया है कि अगर यह प्रतिबंध एक साल तक जारी रहता है, तो कंपनी को लगभग 600 मिलियन डॉलर (करीब 50 अरब रुपए) का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है। कंपनी ने केंद्र सरकार से इस वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए ‘सब्सिडी मॉडल’ लागू करने की मांग की है। चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि प्रभावित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए सब्सिडी एक तर्कसंगत और अस्थायी समाधान है, जिसे हालात सामान्य होते ही वापस लिया जा सकता है।

एयर इंडिया पर सबसे गहरा असर

लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने के कारण एयर इंडिया पर इस प्रतिबंध का सबसे अधिक असर पड़ा है। वैकल्पिक मार्गों से उड़ान भरने के कारण ईंधन की खपत में बढ़ोतरी, अतिरिक्त क्रू की तैनाती और उड़ानों की अवधि में इजाफा जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल 2025 में एयर इंडिया, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई दिल्ली से यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व के लिए करीब 1,200 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की थीं, जिनमें अधिकांश में पाकिस्तान का एयरस्पेस उपयोग होता था।

टाटा समूह के अधीन, फिर भी संकट

हालांकि एयर इंडिया अब टाटा समूह के स्वामित्व में है लेकिन यह अभी भी बदलाव और पुनर्गठन की प्रक्रिया में है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को 520 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ, जबकि राजस्व 4.6 बिलियन डॉलर रहा। अब एयर इंडिया सरकार से उम्मीद कर रही है कि वह राष्ट्रीय हित में उठाए गए इन कदमों से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मदद करेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!