400 अंकों से अधिक की छलांग के साथ 60 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 17,700 के पार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Mar, 2023 06:17 PM

bse jumps over 400 points nifty crosses 17 700

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांकों में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को तेजी देखी गई। सेंसेक्स 415 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 117 अंक चढ़कर 17,700 के पार चला गया। बीएसई के मिडकैप और...

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांकों में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को तेजी देखी गई। सेंसेक्स 415 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 117 अंक चढ़कर 17,700 के पार चला गया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में करीब-करीब एक फीसदी का इजाफा हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 415.49 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 60,224.46 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,498.48 तक गया और नीचे में 60,005.65 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 117.10 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,711.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,799.95 तक गया और नीचे में 17,671.95 तक आया।

टॉप गेनर

आज के कारोबार में IT, ऑटो, तेल और गैस तथा बिजली के शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के शेयरों में 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

टॉप लूजर

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप 5 लूजर्स रहे।
 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!